, रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता के निर्देश पर यह कर्रवाई शुरू की गई है. इसमें खेचर्स के रिश्तेदारों को भी रडार पर रखा गया है, स्नेचर जेल जाते हैं लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद वे दोबारा छिनतई की वारदात को अंजाम देने में जुट जाते हैं. ऐसे आदतन अपराधियों के खिलाफ अब रांची पुलिस नई रणनीति के तहत काम कर रही है. अब पुलिस ऐसे अपराधियों को आर्थिक रूप से कमजोर करने की दिशा में काम करना शुरू की है. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार हो चुके या फिर फरार चल रहे स्नेचर्स की हर तरह की संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है. सभी थानेदारों को यह निर्देश दिया गया है कि छिनतई के कांडों में शामिल अपराधियों की पूरी प्रोफाइलिंग कर उनके और उनके रिश्तेदारों की पूरी संपति का ब्योरा इकट्ठा करें और फिर उसकी जांच करें