दिनांक-10.12.2024 को पतरातु थाना क्षेत्र अन्तर्गत MGCPL कंपनी के द्वारा बनाए जा रहे रेलवे फ्लाई ओवर ब्रीज पर अमन श्रीवास्तव गिरोह के द्वारा फायरिंग करायी गयी थी। उक्त घटना के अनुसंधान के क्रम में दिनांक-05.01.2025 को श्री अजय कुमार, (भा०पु०से०), पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पतरातु थाना क्षेत्र अन्तर्गत ऐलेक्सा रिसोर्ट, तालाटांड में MGCPL कंपनी के प्रतिनिधि के साथ अमन श्रीवास्तव गिरोह के सदस्य मीटिंग करने वाले है।


उक्त प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू श्री पवन कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को सादे लिवास में ऐलेक्सा रिसोर्ट कैंपस तालाटांड में तैनात किया गया। तैनात पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संदेह के आधार पर दो लोगों के पास जाकर पूछताछ किया गया, तो वे अपना नाम पता छुपाने लगे तथा वहाँ से चलाकी से भागने का प्रयास किये। जिसे तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा पकड़ा गया तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम पता क्रमशः 1. दीपक कुमार, उम्र करीब 30 वर्ष पिता-स्व० विजय शंकर राव सा०-स्टीम कॉलोनी, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़ वर्तमान पता सा० रोचाप, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़ तथा 2. शहादत अंसारी, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता नुरहसन अंसारी, सा०-रोचाप, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़ बताया गया। दोनों लोगों की तलासी लेने पर इनके पास से 09 mm का लोडेड देशी पिस्टल भी बरामद हुआ है। आगे इन लोगों के द्वारा बताया गया कि उक्त मीटिंग की प्लानिंग होटवार जेल में बंद अमन श्रीवास्तव गिरोह के 1. रियाज अंसारी, पे०-नुरहसन अंसारी, सा०-रोचाप, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़, 2. अमन श्रीवास्तव, पे०-स्व० सुशील श्रीवास्तव, पता-नामालुम 3. शिव शर्मा, पिता एवं पता नामालूम. 4. रतन सिंह पे० जर्नादन सिंह (सभी होटवार जेल रॉची मे बंदी) के द्वारा तैयार किया गया था। इन लोगो को मीटिंग कर लेवी की राशि तय करना था। उक्त मीटिंग को अंजाम देने के लिए ऐलेक्सा रिसोर्ट के बाहर 03 लोग रेकी कर रहे थे। जिसमे से 01 व्यक्ति 1. एहसान अंसारी, पिता-स्व० गुलामनवी, सा०-रोचाप, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि विरूद्ध किशोर को निरूद्ध किया गया। इस संबंध मे पतरातु थाना कांड संख्या

02/2025 दिनांक-06. 01.2025 धारा-111(2)(b)/111(4)/61 BNS & 25(6)/26/35 Arms Act. दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम व पताः-
- दीपक कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पिता स्व० विजय शंकर राव सा० स्टीम कॉलोनी, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़
- शहादत अंसारी, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता-नुरहसन अंसारी, सा०-रोचाप, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़
- एहसान अंसारी, पिता-स्व० गुलामनवी, सा० रोचाप, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़
- एक विधि विरूद्ध किशोर
गिरफ्तार व्यक्ति दीपक कुमार का अपराधिक इतिहास :-
- पतरातु (भूरकुण्डा) थाना काण्ड सं0-259/1016, धारा-115/120 (बी) भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
- पतरातु थाना काण्ड सं0-26/2011, धारा-364/34 भा०द०वि० ।
. पतरातु थाना काण्ड सं0-134/2013 धारा-385/387/420/467/468/471/120 (बी) भा०द०वि०। 3
- पतरातु (भूरकुण्डा) थाना काण्ड सं0-257/2016, धारा-324/326/307/120 (बी) भा०द०वि० एवं 27
आर्म्स एक्ट।
गिरफ्तार व्यक्ति शहादत अंसारी का अपराधिक इतिहास:-
- पतरातु थाना काण्ड सं0-134/2013, धारा-385/387/420/466/468/471/120 (बी) भा०द०वि० में जेल गया है।
- पतरातु थाना काण्ड सं0-96/2015, धारा-414/34 भा०द०वि० एवं० 30 (ii) कोल माईस एक्ट एवं 33 भारतीय वन अधिनियम में जेल गया है।
- पतरातु थाना काण्ड सं0-407/2018, धारा-147/148/149/452/341/342/323/307/385/ 386/387/435/436/506 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
बरामद समानों की विवरणी
- 9 MM देशी पिस्टल-01
2.9 MM का जिंदा गोली-02
- स्कॉर्पियो पंजीयन संख्या JH 01 DC 5893
- कार पंजीयन संख्या
- सुजुकी Fronx पंजीयन संख्या-JH 01 FH 8859
- एंड्राईड मोबाईल-06