Google search engine
HomeBlogकोतवाली थाना क्षेत्र मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में स्थानिय लोगो के द्वारा...

कोतवाली थाना क्षेत्र मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में स्थानिय लोगो के द्वारा पकड़ कर फिरोज ख़ान के साथ मारपीट किया जा रहा था पुलिस ने पहुंचकर किया गिरफ्तार (पूरा पढ़े)

कोतवाली थाना काण्ड सं0-350/24, दिनांक-20/11/24, धारा-303(2)/117(2) बी0एन0एस0-2023 | कल दिनांक- 20/11/2024 को संध्या सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में स्थानिय लोगो के द्वारा पकड़ कर मारपीट किया जा रहा है। जिसकी सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतू गश्ति दल को भेजा गया। गश्ति दल के पदाधिकारी स०अ०नि० उग्रीव पासवान के द्वारा स्थानीय लोगो से उस व्यक्ति को छुड़ा कर अपने कब्जे में लेकर उसका नाम पता पुछा तो अपना नाम मो० फिरोज उर्फ फिरोज खान उर्फ बड़ी, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता-स्व० अब्दुल गफार, पता-उलातू, थाना- पिठौरिया, जिला-राँची बताया और उसके पास से चोरी किया मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना लाया गया । जप्त किये हुए मोटरसाकिल के स्वामीत के द्वारा दिये गये लिखित आवेदने के आधार पर कोतवाली थाना द्वारा काण्ड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्तो का नाम पताः- 1. मो0 फिरोज उर्फ फिरोज खान उर्फ बड़ी, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता-स्व0 अब्दुल गफार, पता- उलातू, थाना-पिठौरिया, जिला-राँची अभियुक्त का पूर्व का अपराधिक इतिहासः- 1. कोतवाली थाना काण्ड सं0-166/2021 मोटरसाकिल के चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। अभियुक्त के पास से बरामद समानः- (1) एक होण्डा साईन मोटरसाइकिल नं0-JH01CV3175 (2) मोटरसाइकिल में लगा हुआ एक चाभी जो अभियुक्त के द्वारा प्रयोग किया गया। Reply

RELATED ARTICLES

Most Popular