HomeBlogकिशोरगंज रोड नंबर 9 ब्राउन शुगर बेचने वाले दो युवक को पुलिस...

किशोरगंज रोड नंबर 9 ब्राउन शुगर बेचने वाले दो युवक को पुलिस ने पकड़ा (पूरा पढ़े)

दिनांक 05.12.2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक राँची को गुम सूचना मिला कि सुखदेवनगर थाना अन्तर्गत किशोरगंज रोड नंबर 09. थाना सुखदेवनगर जिला रांची के पास अवैध नशीले पदार्थों का खरीद बिक्री हो रही है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नगर के नियंत्रण में एवं पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम के द्वारा सुखदेवनगर थाना अन्तर्गत किशोरगंज रोड नंबर 09, थाना सुखदेवनगर जिला राँधी के पास से पुलिस बल को देख भागने के क्रम में दो व्यक्ति नाम कमशः सन्नी कुमार राय, उम्र करीब 26 वर्ष पिता उदय राय, सा०- न्यु मधुक्रम, चुन्ना भवा रोड नंबर 04, थाना सुखदेवनगर जिला राँची एवं 2. प्रदीप यादव उर्फ चिकु यादव, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता उदय यादव, सा०- भवानी नगर रोड नबर 02 इरगु टोली, थाना सुखदेवनगर जिला रांची को पकड़ा गया। इस क्रम में एन०डी०पी०एस० एक्ट के अधीन नियमों का अनुपालन करते हुए विधिवत उनके शरीर की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में सन्नी कुमार राय के पास से बरामद (1) 28 पुडिया नशीला पदार्थ ( ब्राउन शुगर) जिसका वजन करीब 2.25 ग्राम तथा (2) एक आसमानी रंग का रेडमी कंपनी का स्मार्टफोन तथा (3) एक भगवा रंग का के० टी०एम० मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन संख्या- JH05 CC 2809 एवं पकड़ाये गये व्यक्ति प्रदीप यादव उर्फ चिकू यादव के पास से बरामद (1) 12 पुडिया नशीला पदार्थ (ब्राउन शुगर) जिसका वजन करीब 0.95 ग्राम तथा (2) एक आसमानी रंग का एम०आई० कंपनी का स्मार्टफोन को बरामद किया गया तथा जात किये गये पुड़िये के सदर्भ में सन्नी कुमार राय एवं प्रदीप यादव उर्फ चिकू यादव के द्वारा स्वयं स्वीकार किया कि इस पुड़िया में नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर है। उपरोक्त पकडाये गये दोनो अभियुक्तों के द्वारा स्वयं स्वीकार किये गया है कि उपरोक्त ब्राउन शुगर को कन्हैया कुमार यादव उर्फ कन्हैया राय, पिता नामालुम, पता विधानगर रोड नंबर 02 थाना सुखदेवनगर जिला राँची से खरीदकर बिक्री करने का काम किया करते थे। इस संबंध में सुखदेवनगर थाना काड संख्या- 586/24, दिनाक 06.12.2024, धारा-21 (a) /22 NDPS ACT एवं भारतीय न्याय सहिता 2023 की धारा 111(2) (a) के तहत दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है।

गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त का नाम पता-

  1. सन्नी कुमार राय, उम्र करीब 26 वर्ष पिता उदय राय, सा०- न्यु मधुकम, चुन्ना भड्डा रोड नंबर 04, थाना सुखदेवनगर

जिला राँची

  1. प्रदीप यादव उर्फ चिकु यादव, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता उदय यादव, सा०- भवानी नगर रोड नंबर 02 इस्णु टोली, थाना

सुखदेवनगर जिला रांची

काड में बरामद सामानों की सची

1) सिल्वर फॉईल में लपेटा हुआ कुल 40 पुडिया प्रतिबंधित नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर जिसका वजन करीब 3.20 ग्रामा

2) एक रेडमी कंपनी तथा एक एम०आई० कंपनी का कुल दो स्मार्टफोन

3) एक भगवा रंग का के० टी०एम० मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन संख्या- JH05 CC 2809

RELATED ARTICLES

Most Popular