दिनांक 15.03.2024 को गुप्त वरीय पदाधिकारी को सूचना प्राप्त हुआ कि कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कांके जोडा पूल चौडी बस्ती के पास राजन कुमार पिता सुजीत राम अपने गुमटी (दुकान) में देशी शराब एवं गांजा तथा अन्य नशीला पदार्थ धड़ल्ले से बेच रहा है। इस संदर्भ में वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुये पुलिस उपाधीक्षक (मु०-1) रॉची के दिशा-निर्देशन में टीम गठित करते हुये जोडा पुल के पास गुमटी में छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान गुमटी से एक लडका भागने का प्रयास किया परन्तु टीम के द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पुछने पर अपना नाम राजन कुमार बताया। राजन के समक्ष गुमटी (दुकान) में विधिवत् छापामारी करते हुये तलाशी ली गयी। तालाशी के दौरान 15 पुड़िया गांजा जिसका वजन 79.40 ग्राम एवं अवैध देशी शराब 180 एम०एल० का 22 बोतल तथा कैप्टन गोगो कंपनी का रौल एवं अन्य नशीला पदार्थ विधिवत जप्त किया गया तथा गुमटी (दुकान) मालिक को विधिवत् गिरफतार कर राजन कुमार पिता सुजीत राम सा० चौडी बस्ती थाना कांके जिला रॉची को न्यायिक हिरास्त में भेजा गया ।