आज दिनांक 05.11.24 को प्रातः काल में शीर्ष स्तर से इस आशय की सूचना प्राप्त हुई कि आसन्न विधान सभा चुनाव -2024 में सिल्ली/ रांची विधानसभा अन्तर्गत चुनाव को अवैध संसाधनों के माध्यम से प्रभावित करने के आशय से काफी मात्रा में नकदी एवं अन्य संसाधनों को भंडारित किया गया है। प्राप्त सूचना के आलोक मे उपायुक्त राँची, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर, रांची के निर्देशन में घनश्याम कुमार अंचल अधिकारी हेहल, सह डोरंडा/अरगोड़ा FST दण्डाधिकारी और जयप्रकाश सिंह सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सह FST दण्डाधिकारी चुटिया के नेतृत्व में तत्काल एक छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें पुलिस उपाधीक्षक नगर, राँची, पु०नि० सह थाना प्रभारी चुटिया, लक्ष्मीकान्त, पु०नि० सह थाना प्रभारी लोअर बाजार, दयानंद कुमार, पु०अ०नि० विवेक कुमार चुटिया थाना, पु०अ०नि० संजीव कुमार, प्रभारी मेसरा ओ०पी०, पु०अ०नि० दिवाकर प्रसाद प्रभारी खादगढ़ा टी०ओ०पी० एवं सशस्त्र बल के साथ साउथ रेलवे कॉलोनी पंचवटी चौक के लिए पूरी टीम के साथ प्रस्थान किया था। उल्लेखनीय है कि इसी आशय की सूचना पर दो अन्य छापामारी टीम भी अलग अलग क्षेत्रों के लिए प्रस्थान किया था। उपरोक्त छापामारी दल के साथ विडियोग्राफर को लेकर आज दिनांक 05.11.24 को करीब 09.25 बजे रामजी यादव पे० बैद्यनाथ यादव पता पंचवटी चौक साउथ रेलवे कॉलोनी पहुँचा तथा छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में रामजी यादव के आवासीय घर के निचले तल्ले एवं द्वितीय तल्ले पर बने कमरे से भारी मात्रा में नगद राशि कुल 67,62,620/- (सदसठ लाख बारसठ हजार छः सौ बीस रुपये) तथा जेवरात एवं बैंक से संबंधित दस्तावेज मिले। इस संबंध मे चुटिया थाना कांड संख्या-254/2024 दिनांक-05.11.2024 धारा-223/171 बी0एन0एस दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
जप्त प्रदर्श एवं बरामद सामान की विवरणी
- नगद राशि कुल 67,62,620/-(सढ़सठ लाख बारसठ हजार छः सौ बीस रुपये)
- सोने के आभूषण करीब 535 ग्राम
- चांदी के आभूषण करीब 1600 ग्राम
- हीरे का हार-01
- एफ०डी बान्ड पेपर- 73 लाख का।
- बैंक से संबंधित दस्तावेज आदि।