सेवा में,
थाना प्रभारी अरगोड़ा राँची।
विषय :- सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के संबंध में।
महाशय, उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि अंचल कर्यालय अरगोड़ा में दिनांक 19.12.2024 को समय दोपर 3.40 बजे फागु साहु पिता गजपत साहु व उनका पुत्र अंचल कर्यालय में आकर अधोहस्ताक्षरी को धमकी देने लगे कि मेरा काम क्यो नहीं कर रहे हैं अधोहस्ताक्षरी के द्वारा कहा गया कि साईट नहीं काम कर रहा है। जिस कारण कार्य नहीं हो पाएगा दुसरे दिन कार्य होगा तब फागु साहु पिता गजपत साहु व उनका पुत्र के द्वारा धमकी दिया गया कि कार्य नहीं करियेगा तो कार्यलय बंद करवा देगें। यह कहते हुए कार्यालय में हल्ला करने लगे और कहने लगे कि और आदमी को बुला रहे है। अभी इस कार्यालय में ताला लगाते है।
इस पर अधोहस्ताक्षरी के द्वारा बोला गया कि हल्ला मत करो और जाओ कल आना साईट चलेगा तो कर देगें पर उन लोगो के द्वारा बार बार यही कहते हुआ हल्ल किया जा रहा है कि कार्यालय में ताला लगा देगे और गाली गलोज किया जाने लगा। प्राथमिकी अतः श्रीमान से आग्रह है कि सुसंगत धाराओ के तहत प्राथमिकी दर्ज करने कि कृपा की जाए।