Google search engine
Homeराज्य-शहरPahadi baba सैकड़ो महिलाओ ने धूमधाम से किया महाकाल का हल्दी -मेहंदी...

Pahadi baba सैकड़ो महिलाओ ने धूमधाम से किया महाकाल का हल्दी -मेहंदी एवं श्रृंगार

सैकड़ो महिलाओ ने धूमधाम से किया महाकाल का हल्दी -मेहंदी एवं श्रृंगार
गीत – संगीत मे झूमते दिखी सैकड़ों महिलाएं

आज दिनांक 04-03-2024 दिन सोमवार को श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के तत्वाधान में पहाड़ी मंदिर में सैकडों महिलाओं के द्वारा हल्दी कूट कर महाकाल का हल्दी -मेहंदी एवं ढोल-नगाड़े के धून पर झूमते सैकड़ो महिलाओं के गीत संगीन से पूरा राँची शिव मय हो गया ।
सभी ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर एक दूसरे को बधाई दिया एवं धूमधाम से हल्दी-मेहंदी के रस्म को मनाया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेश साहू , गगन कुमार , मेहुल प्रसाद , राजकुमार तलेजा,बादल सिंह, दीपक नंदा , भोलू,उर्मिला चौधरी , पूनम जयसवाल , अर्चना मिर्धा, बेबी गाड़ी , स्वपना चटर्जी , शुभाशीष चटर्जी , आकांक्षा वर्मा , अंशु तिवारी, नीना देवी , समीक्षा शर्मा, कुमकुम गुप्ता , राम सिंह , आरती बागची. नीरा देवी. मीनू देवी. रानी देवी. रंजीता पांडे.साक्षी, दिग्विजय,पीहू ,मेधा, मीरा देवी मोनिका रानी, प्रियांजलि, अमन कुमार समेत कई महासमिति के सदस्य उपस्थित रहे।

बादल सिंह
प्रवक्ता
श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर

RELATED ARTICLES

Most Popular