Google search engine
Homeअपराधgola sub inspector arrested by acb

gola sub inspector arrested by acb

रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र में ACB की टीम ने गोला थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार को 15 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. SI (सब इंस्पेक्टर) मनीष कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गई है.

बता दें, केस डायरी में मदद के नाम पर एसआई मनीष कुमार ने 15000 रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसे एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद मनीष कुमार को हजारीबाग ले जायी गई है. उन्होंने कुम्हारदगा के रहने वाले सहदेव महतो से केस डायरी में मदद के नाम पर 15 हजार रूपए की घूस की मांग की थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular