दिनांक-18.08.2025 के दोपहर में कांके थानान्तर्गत जयप्रकाश नगर, अरसण्डे स्थित वादी के घर में अज्ञात चोर के द्वारा घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर करीब 35,00,000 (पैतीस लाख) रूपया की सोना, चांदी एवं नकद रूपये की चोरी कर ली गयी। घटित घटना के संदर्भ में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर कांके थाना कांड संख्या-221/25, दिनांक 18.08. 2025 धारा-305/331(3) भा०न्या०सं० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के उद्भेदन, अपराधियों की गिरफ्तारी एवं छापामारी के संबंध में पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, रॉची के द्वारा पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के निदेशन एवं वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, रॉची के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया।
अनुसंधान के कम में तकनीकी साक्ष्यों, विश्वासनीय गुप्तचरों की सहयोग से संदेही अभियुक्तों से पूछताछ किया गया। पूछताछ के कम में इस घटना को कारित करने में संलिप्त सन्नी कुमार साहु, उम्र 23 वर्ष पिता स्व० भोला साहु, सा०-फ्रेन्ड्स कॉलोनी, थाना सुखदेवनगर जिला रॉची एवं आलोक कुमार सिंह, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता सुरेश सिंह, सा० बिरसा नगर देवकमल अस्पताल के समीप, थाना सुखदेवनगर, जिला रॉची को 01.09.2025 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के उपरांत दोनों अभियुक्तों द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि राँची जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपने सहयोगियों (गिरोह के सदस्यों) के साथ मिलकर बंद घरो की रेकी करने के उपरांत रात या दिन में उक्त घर के दरवाजा का ताला को तोड़कर घर में पड़े कीमती जेवर एवं रूपया की चोरी कर लिया जाता है। चुराये गये जेवर को लाईन्स क्लब के पास पंचम ज्वेलर्स की दुकान में तथा बिहार के नवादा जिले में मौसेरा भाई सोनु कुमार, पिता संजय प्रसाद, पता-गोन्दापुर थाना शहर, जिला नवादा एवं राजेश कुमार, पिता विजय साव, पता-चुना भट्ठा, कोकर, जिला रॉची को बेच दिया जाता है। इसी कम में कांके थानान्तर्गत जयप्रकाश नगर, असरण्डे में दिन में लगातार बंद रहने वाले घर को देखकर दोनों के द्वारा चोरी की योजना बनायी गयी। योजना के अनुसार दिनांक 18.08.2025 को समय करीब 12:30 बजे दिन में अपाची मोटरसाईकिल JH01EZ-4947 से जयप्रकाश नगर, अरसण्डे पहुँच गये और पीला रंग के दो तत्ला मकान के चाहरदिवारी को फांद कर मुख्य दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किये तथा घर के सभी कमरो में कीमती समान की खोजबीन किये जाने पर घर के एक कमरे में अलमीरा से सोने का जेवरात से भरा थैला एवं बिस्तर पर पड़ा मोबाईल को लेकर भाग गये। चोरी की जेवरात को ठिकाना लगाने के लिए घटना की तिथि को ही संध्या में बस से नवादा, बिहार के लिए निकल गये। दिनांक 19.08.2025 को सुबह में नवादा, बिहार पहुँचकर सोनू एवं राजेश को उक्त जेवर बेच दिया गया, जिसके एवज में 12 लाख रूपया प्राप्त हुआ। प्राप्त रकम में से 01 लाख रूपया आलोक को हिस्सेदारी के रूप में दिया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी सन्नी कुमार साहु के निशानदेही पर चोरी किये गये जेवरात को बेचने के उपरांत प्राप्त रकम 12 लाख रूपया में से 7,47,000/- (सात लाख सैतालिस हजार) रू० एवं चोरी के अन्य सामग्री, मोबाईल फोन को बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों के स्वीकारोक्ति बयान में आधार पर गठित एस०आई०टी० के द्वारा बिहार के नवादा एवं अन्य जिलों में चोरी के जेवरात खपाने वाले अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के स्वीकारोक्ति बयान से कांके थाना का 07 अनउभेदित कांडों, रातु थाना का 02, पण्डरा ओ०पी० का-01 कांड सहित कुल 10 चोरी के अतिरिक्त कांडों का भी उद्भेदन एस०आई०टी० के द्वारा किया गया है, जिस संबंध में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
- सन्नी कुमार साहु, उम्र 23 वर्ष पिता स्व० भोला साहु, सा०-हुंन्ड्स कॉलोनी, थाना सुखदेवनगर जिला रॉची
- आलोक कुमार सिंह, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता सुरेश सिंह, सा० बिरसा नगर देवकमल अस्पताल के समीप, थाना सुखदेवनगर, जिला रॉची
- जप्त सामनों की विवरणीः-
- नकद 7,47,000/- (सात लाख सैतालिस हजार) रू०
- घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाईकिल JH01EZ-4947
- अभियुक्तों का घटना में प्रयुक्त एण्ड्रोयड फोन-02
- चोरी का एण्ड्रोयड मोबाईल -01
- जेवरात के खाली बैग, डिब्बा,
- वॉलेट/पर्स-03
- अपराधिक इतिहास
- सन्नी कुमार साहु
- रामगढ़ थाना कांड सं0-168/16, दिनांक 15.06.2016 धारा-457/380 भा०द०वि० ।
- कोतवाली जी०आर० 49/17, दिनांक 23.02.21 धारा-394 भा०द०वि० ।
- सुखदेवनगर थाना कांड सं0-427/17, दिनांक 23.02.17 धारा-394 भा०द०वि० ।
- सुखदेवनगर थाना कांड सं0-67/20, दिनांक 10.11.2020 धारा-302/34 भा०द०वि० ।
- सुखदेवनगर थाना कांड सं0-159/22, दिनांक 08.04.22 धारा-461/379/511 भा०द०वि० ।
- रातु थाना कांड सं0-359/24, दिनांक 07.12.24 धारा-305/317(5) बी०एन०एस० ।
- आलोक कुमार सिंह
- रातु थाना कांड सं0-217/25, दिनांक 12.06.2025 धारा-305/317(5 बी०एन०एस० ।
- छापामारी दल/ अनुसंधान में शामिल पदाधिकारी एवं बलों का नामः-1. श्री अमर कुमार पाण्डेय, वरीय पुलिस उपाधीक्षक मु०-प्रथम, रॉची।
- पु०नि० प्रकाश कुमार रजक, थाना प्रभारी, कांके
- पु०नि० राम नारायण सिंह, थाना प्रभारी, रातु
- पु०अ०नि० छोटू कुमार, रातू थाना।
- पु०अ०नि० सतीश कुमार, सी०सी०आर०, रॉची।
- पु०अ०नि० मनोज कुमार करमाली, कांके थाना।
- पु०अ०नि० गंगाधर सिंह, कांके थाना।
- पु०अ०नि० काफील अहमद, कांके थाना।
- स०अ०नि० बलेन्द्र कुमार, तकनीकी शाखा, राँची।
- थाना सशस्त्र बल, कांके।