Google search engine
Homeबॉलीवुडनगीना’ के लिए जया प्रदा थीं मेकर्स की पहली पसंद:एक्ट्रेस ने ठुकराया...

नगीना’ के लिए जया प्रदा थीं मेकर्स की पहली पसंद:एक्ट्रेस ने ठुकराया ऑफर, तो श्रीदेवी को मिली फिल्म

श्रीदेवी की फेमस फिल्म नगीना के लिए वो पहली पसंद नहीं थीं। आपको बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए पहले वेटरन एक्ट्रेस जया प्रदा को ऑफर दिया गया था। लेकिन किसी कारण से जया ने इस फिल्म के लिए इंकार कर दिया था। उनके मना करने के बाद मेकर्स ये ऑफर लेकर श्रीदेवी के पास गए थे। फिल्म की कहानी सुनते ही श्रीदेवी ने हां कर दिया।

बहरहाल, श्रीदेवी के हां करने का एक कारण जया प्रदा का ना कहना भी था। बता दें, उन दिनों दोनों के आपसी रिश्ते सही नहीं थे। कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करती थीं।

श्रीदेवी ने आंखों के लिए मांगी थी मन्नत

नागिन का किरदार निभाने के चलते श्रीदेवी की आंखों में समस्या हो गई थी। उन्होंने अपनी आंखों के लिए मन्नत मांगी थी। दरअसल श्रीदेवी ने ऐसी कई फिल्मों में काम किया था, जिसमें उन्होंने नागिन का किरदार निभाया। इस किरदार के लिए उन्हें आंखों में लेंस लगाना पड़ता था। लेंस की वजह से उनकी आंखों में कुछ समस्या आ गई थी। कई डॉक्टर्स को दिखाने के बाद भी उनकी आंखें ठीक नहीं हुई।

एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स की मानें तो, एक बार श्रीदेवी ऋषिकेश के नीलकंठ मंदिर गई थीं। दर्शन करने के बाद उन्होंने अपनी आंखों के लिए मन्नत मांगी। उनकी आंखें वाकई ठीक हो गई। इसके बाद श्रीदेवी ने श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए मंदिर में कमरे बनवाए। बता दें आज भी उसे श्रीदेवी की धर्मशाला नाम से ही जाना जाता है।

मेकअप रुम में बंद हो गई थीं श्रीदेवी और जया प्रदा

उन दिनों श्रीदेवी और जया प्रदा लगभग एक ही उम्र की थीं और टॉप की हीरोइनों में भी गिनी जाती थीं। कहा जाता है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं था। दोनों एक-दूसरे से बात नहीं करती थीं। फिल्म ‘मकसद’ की शूटिंग के दौरान एक दिलचस्प वाक्या हुआ था। इस फिल्म में श्रीदेवी और जया प्रदा लीड रोल में थीं। लेकिन दोनों आपस बात तक नहीं करती थीं। उनके साथ राजेश खन्ना और जीतेंद्र भी थे।

एक दिन राजेश खन्ना और जीतेंद्र ने दोनों को एक साथ मेकअप रूम में बंद कर दिया था। उन्हें लगा था कि दोनों के बीच सुलह हो जाएगी। लेकिन जब दो घंटे बाद दरवाजा खोला गया तो दोनों अलग-अलग कोने में चुपचाप बैठी थीं।

श्रीदेवी से नहीं थी पर्सनल परेशानी: जया

जया ने एक इंटरव्यू में श्रीदेवी के साथ अपनी कैट फाइट पर कहा, ‘ऐसा नहीं था कि हमें पर्सनली एक-दूसरे से कोई परेशानी थी। बस ये था कि ऑफ स्क्रीन हमारी केमिस्ट्री कभी मैच नहीं हो पाई। हमने कभी एक-दूसरे से नजरें तक नहीं मिलाईं जबकि पर्दे पर हम परफेक्ट बहनों की तरह दिखाई देते थे। हम हर मामले में एक-दूसरे के साथ कॉम्पिटिशन रखा, फिर चाहे ड्रेसेस हों या डांस। हम जब भी सेट पर मिलते थे, डायरेक्टर और एक्टर्स हमने इंट्रोड्यूस करवाते थे और हम बस एक-दूसरे को ग्रीट करते हुए वहां से निकल जाते थे।’

बता दें, फिल्म नागिन साल 1976 में आई थी। फिल्म को हरमेश मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था, फिल्म में श्रीदेवी, ऋषि कपूर और अमरीश पुरी लीड रोल में नजर आए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular