कृति सेनन और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगे। एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के बारे में बताया कि वे बहुत ही पारिवारिक व्यक्ति हैं। उनका इम्प्रोवाइजेशन हमेशा धमाकेदार होता है।
धर्मेंद्र सर को अपने परिवार से बहुत लगाव है
कृति और शाहिद इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। ऐसे में प्रेस से बातचीत के दौरान कृति ने दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के बारे में कहा- वे बहुत ही प्यारे हैं। जब वे आपसे मिलते हैं, तो आपके सिर पर हाथ रखते हैं। अगर किसी दिन उन्हें अपने कॉस्टयूम में अच्छा महसूस होता है, तो धर्मेंद्र सर अपनी फोटो खींचते हैं। वे अपनी तस्वीरें दोनों बेटों- सनी देओल और बॉबी देओल को भेजते हैं। फिर उनके बेटे अपने पापा को वॉयस नोट्स भेजते हैं कि पापा आप अच्छे लग रहे हैं।
धर्मेंद्र सर के साथ काम करना कमाल का एक्सपीरियंस रहा
मुझे ऐसा लगता है की धर्मेंद्र सर एक फैमिली मैन हैं। उनके अंदर जिंदगी को लेकर बहुत वॉर्म्थ और एक्साइटमेंट है। वे एक्टिंग के दौरान हमें खूब हंसाते हैं और उनका इम्प्रोवाइजेशन हमेशा धमाकेदार होता है। कभी-कभी हम अपनी लाइन भूल जाते हैं और फिर लगता है अरे नहीं, हम धर्मेंद्र सर से दूसरा टेक नहीं करवा सकते। लेकिन वे हमेशा बहुत ही सपोर्टिंव रहते हैं। उनके साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा।
डिंपल मैम का अंदाज काफी कूल है
कृति ने फिल्म में डिंपल कपाड़िया के साथ भी काम किया है। उनके साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कृति ने कहा- डिंपल मैम सबसे कूल हैं। मुझे अभी भी याद है, डिंपल मैम से मैं पहली बार एयरपोर्ट पर मिली थी। वहां जिस तरह से वे आई थीं, वो कमाल था। उन्होंने चश्मा लगाया हुआ था। उस चश्मे में पांच अलग-अलग रंग थे। उनकी एक्टिंग में कॉन्फिडेंस झलकता है। वो जो कुछ भी कहती हैं, बहुत प्रभावशाली लगता है। डिंपल मैम के साथ काम करके मैंने बहुत कुछ सीखा।
कृति-शाहिद की जोड़ी जल्द ही पर्दे पर दिखेगी
फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार एक साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म में शाहिद साइंटिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं कृति रोबोट का किरदार निभाएंगी। रोमांस और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म वेलेंटाइन वीक में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में तकरीबन 31 सालों बाद एक बार फिर वेटरन एक्टर धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया साथ नजर आएंगे।