Google search engine
Homeविदेशकनाडा को चुनाव से पहले सता रहा ये डर, भारत-चीन को बताया...

कनाडा को चुनाव से पहले सता रहा ये डर, भारत-चीन को बताया ‘विदेशी खतरा’

ताजा रिपोर्ट ‘ब्रीफिंग टू द मिनिस्टर ऑफ डेमोक्रेटिक इंस्टीट्यूशंस ऑन फॉरेन इंटरफेरेंस’ में चीन को “अब तक का सबसे महत्वपूर्ण खतरा” बताया गया है. दस्तावेज़ में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का जिक्र करते हुए कहा गया है, “हम जानते हैं कि पीआरसी ने 2019 और 2021 के संघीय चुनावों को गुप्त रूप से प्रभावित करने की कोशिश की थी.” मीडिया ने कहा कि दस्तावेज़ के कुछ हिस्सों में केवल भारत और चीन का नाम सार्वजनिक किया गया है, जबकि इसका अधिकांश भाग काला कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि विदेशी हस्तक्षेप “संप्रभुता, लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और मूल्यों को नष्ट करके” कनाडा और कनाडाई लोगों को नुकसान पहुंचाता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular