Google search engine
Homeटॉप न्यूज़हेमंत से जुड़े केस में ED का शिकंजा, मास्टरमाइंड पूर्व राजस्व निरीक्षक...

हेमंत से जुड़े केस में ED का शिकंजा, मास्टरमाइंड पूर्व राजस्व निरीक्षक भानु प्रताप की गिरफ्तारी

ईडी टीम हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। ईडी की ओर से मामले के जांच अधिकारी ने भानु प्रताप प्रसाद को रिमांड पर लेने का आवेदन ईडी कोर्ट में दिया है।

रांची जमीन घोटाले में बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को ईडी ने हेमंत सोरेन से भी जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने 31 जनवरी को ही भानु प्रताप प्रसाद को इस केस में प्रोडक्शन पर लेने के लिए पीएमएलए की विशेष अदालत में आवेदन दिया था। भानु प्रताप का प्रोडक्शन शनिवार को ईडी को मिल गया। अब सोमवार को भानु प्रताप प्रसाद को रिमांड पर लेने का आवेदन ईडी कोर्ट को देगी।

पूर्व सीएम के केस से क्या है भानु का कनेक्शन

बरियातू के सेना जमीन घोटाले में ईडी ने भानु प्रताप प्रसाद को 14 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया था। भानु प्रताप प्रसाद के यहां जब छापेमारी की गई थी, तब उसके आवास से कई ट्रक सरकारी दस्तावेज मिले थे। बड़गाईं अंचल के रजिस्टर 1 व रजिस्टर 2, डीड समेत कई कागजात मिले थे। वहीं, भानु के ही मोबाइल से हेमंत सोरेन के कब्जे वाली जमीन के दस्तावेज मिले थे। इस मामले में भानु ने ही सबसे पहले खुलासा किया था कि बड़गाईं अंचल की 8.50 एकड़ जमीन के सर्वे का आदेश सीएमओ से आया था। जिसके बाद सीओ मनोज कुमार के कहने पर भानु ने सर्वे करने की बात कबूली थी। ईडी ने अनुसंधान के क्रम में खुलासा किया है कि जमीन के रजिस्टर में हेमंत सोरेन का नाम दर्ज किया जाना था, लेकिन एजेंसी की कार्रवाई की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के ठीक पहले ईडी ने इस मामले में भानु के प्रोडक्शन का आवेदन दिया था। इस केस में आरोपी नंबर एक भानु ही होगा, जबकि दूसरे आरोपी तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन होंगे।

पूर्व सीएम और भानु प्रताप को आमने सामने रखकर हो सकती है पूछताछ

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमीन घोटाले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईडी जमीन घोटाले के मास्टर माइंड मुख्य साजिशकर्ता बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद को मामले में रिमांड पर लेगी।

मिली जानकारी के अनुसार ईडी टीम हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। ईडी की ओर से मामले के जांच अधिकारी ने भानु प्रताप प्रसाद को रिमांड पर लेने का आवेदन ईडी कोर्ट में दिया है। ईडी ने बड़गाईं अंचल क्षेत्र की 8.46 एकड़ जमीन घोटाले का मामले सामने आने पर भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ 1 जून 2023 को धोखाधड़ी, षड्यंत्र रचने समेत अन्य भादवि की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया था। लेकिन केस दर्ज होने के छह महीने बाद अब ईडी ने आरोपी को रिमांड पर लेने का आवेदन दिया है। कोर्ट से अनुमति मिलते ही आगे की प्रक्रिया ईडी की ओर से प्रारंभ की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular