Google search engine
Homeक्रिकेटतीसरे अनऑफिशियल टेस्ट में लायंस को 320 रन की जरूरत:भारत ने 409...

तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट में लायंस को 320 रन की जरूरत:भारत ने 409 रन का टारगेट दिया,साई सुदर्शन का शतकl; दूसरी पारी में इंग्लैंड 83/2

साई सुदर्शन की शतकीय पारी से इंडिया-ए ने तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है। टीम ने इंग्लैंड लायंस को आखिरी दिन जीत के लिए 403 रन का टारगेट दिया है।

दिन का खेल समाप्त होते-होते 83 रन पर इंग्लैंड के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भी भेज दिया है। एलेक्स लीस 41 और मैथ्यू फिशर 1 रन के स्कोर पर नाबाद हैं।

अहमदाबाद में मुकाबले के तीसरे दिन के आखिरी सेशन में मप्र के सारांश जैन ने इंग्लिश ओपनर कीटन जेनिंग्स (27) और ओलिवर प्राइस (11) के विकेट लिए। अब इंग्लैंड को मैच जीतकर सीरीज बराबर करने के लिए आखिरी दिन रविवार को 320 रन और बनाने होंगे।

मेजबान टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

साई सुदर्शन और सारांश जैन की पारियों से भारत 409 रन पर पहुंचा
इंडिया-ए ने सुबह तीन विकेट पर 148 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। सुदर्शन ने 54 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और शतक में तब्दील किया। उन्होंने 240 बॉल पर 117 रन बनाए।

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 25 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। रिंकू और सुदर्शन ने चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। उन्होंने कुमार कुशाग्र (40 रन) के साथ 5वें विकेट के लिए 81 रन जोड़े।

साई और रिंकू के अलावा, सारांश जैन ने 63 रन और आकाश दीप ने 31 रन का योगदान दिया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 60 रन जोड़कर भारत ए को 400 पार पहुंचने में मदद की।

RELATED ARTICLES

Most Popular