प्रेस विज्ञप्ति
हटिया जन्माष्टमी पूजा समिति के द्वारा भव्य काव्य महोत्सव का आयोजन किया गया
हटिया में डीआरएम ऑफिस के सामने हटिया रेलवे कॉलोनी के परिसर में बने पूजा पंडाल में 6 दिवसीय कृष्णा जन्म जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ,सचिव चंदन यादव वरीय अध्याय अध्यक्ष डॉ रजनी शर्मा के आयोजन संयोजन में भव्य काव्य महोत्सव का आयोजन किया गया। सभी का राधे नाम अंग वस्त्र, मोमेंटो तथा पुष्प पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रजनी शर्मा ने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना के द्वारा किया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी काव्य महोत्सव में रांची के आमंत्रित वरिष्ठ कवयित्री कवि सम्मेलन अध्यक्ष डॉ सुरिंदर कौर नीलम ने जब मुरली बजी नटखट श्याम की, राधे राधे हवाओं में होने लगी की प्रस्तुति दी तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।सदानंद सिंह यादव ने देश प्रेम पर आधारित मुक्तक तथा सोहर गीत की प्रस्तुति दी, पुष्पा सहाय गिन्नी ने कृष्ण प्रेम और विरह की अभिव्यक्ति कविता के माध्यम से प्रस्तुत करके मंच को मोहित किया । सचिन शर्मा ने हवाईन गिटार के साथ शिव भजन और एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी जिससे पूरा मंच झूम उठा। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर रजनी शर्मा चंदा ने कन्हैया तेरी बंसी पर मैं बलिहारी जुग जुग जियो मेरे बांके बिहारी सुना कर मंच को मंत्र मुग्ध कर दिया । जमशेदपुर से आई निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी ने कृष्ण भक्ति और प्रेम से ओत-प्रोत रचना की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। सविता सिंह मीरा ने गजल “वह देखे थे ऐसे की देखे नहीं है ,तो हम भी उन्हें देखकर भी ना देखे” सुनाया ,डॉ अरबिंद कुमार तिवारी ने ओज पूर्ण वाणी में शानदार प्रस्तुति दी, जादूगोड़ा से आए कृष्णा “आज़मगढ़ी” ने मधुर स्वर में ग़ज़ल सुनाया अल्फाजों से फिर कहां बात होगी, दोनों की आंखों से बरसात होगी। कार्यक्रम में मशहूर इनफ्लुएंसर शुभम सुदेव तथा उनकी माताजी का भी आगमन हुआ , यूट्यूब तथा सोशल मीडिया के द्वारा भक्ति भाव को जागने तथा धर्म ग्रंथो के अध्ययन के लिए प्रेरित करने वाले मणिकांत तथा भीष्म सिंह जो आहारज एडिटर प्रत्युश बिहार दैनिक के चेयरमैन हैं इस सभी को मंच के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और सभी को शुभकामनाएं दी। श्री कृष्ण पूजा पंडाल में महा भोग का आयोजन किया गया था जिसका सभी ने प्रसाद स्वरूप आनंद लिया। कार्यक्रम को सफल करने में कार्यकारिणी टीम के सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।मेला परिसर में उपस्थित सैकड़ो श्रोताओं ने कवि सम्मेलन का आनंद लिया।
डॉ रजनी शर्मा