प्रसंगः नामकुम (खरसीदाग ओ०पी०) थाना कांड सं0-446/24, दिनांक-27.11.2024, धारा-140(2) / 3(5) बी०एन०एस०
विवरणीः-दिनांक-27.11.2024 को वादिनी मुन्दरी टोप्पो, उम्र 52 वर्ष, पति विजय लाल उराँव, पता-ए/24 सेक्टर 3 HEC कॉलोनी धुर्वा, थाना-धुर्वा, जिला राँची के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध विजय लाल उराँव को WAGONR कार सहित अपहरण करने एवं 5 लाख रूपैये फिरौती मांगने के आरोप में उपरोक्त कांड दर्ज किया गया है।
उक्त कांड का उद्भेदन एवं अपहृत व्यक्ति की बरामदगी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक राँची के के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राँची के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम राँची के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सिठियो ब्रिज रिंग रोड धुर्वा के पास एक सुमो गाड़ी नं0-JH10AD-6262 को घेरकर जाँच किया गया तो वाहन के अन्दर से अपहरण करने वाले 05 व्यक्तियों सहित अपहृत विजय लाल उराँव को वाहन के अन्दर पाया गया। छापामारी दल द्वारा उक्त पाँचों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद किया गया। छापामारी दल द्वारा बरामद वाहन एवं गिरफ्तार अपराधकर्मियों की तलाशी ली गयी तो सुमो गाड़ी से 02 पीस लोहे का रॉड, एक बॉस का डंडा, 32 फीट लंबा रस्सी, एक कुल्हाड़ी तथा पकड़ाये अपराधकर्मियों के पास से कुल 05 पीस मोबाईल बरामद किया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया। पुलिस द्वारा अपहृत व्यक्ति विजय लाल उराँव को सकुशल बरामद कर उनके परिजन के सुपुर्द किया गया है। कांड में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पताः-
- संजय कुमार महतो उम्र करीब 38 वर्ष, पे० रंथुवा महतो, सा० दलगाडीह, थाना-राहे, जिला-राँची। 2. सूरज कुमार स्वांसी उम्र करीब 42 वर्ष पे० स्व० निरंजन स्वांसी सा० सताकी थाना राहे, जिला-राँची।
- अभिराम महतो उम्र करीब 40 वर्ष, पे० फागुराम महतो, सा० सिमरटांड, थाना राहे, जिला-राँची। 4. अर्पित शर्मा उम्र करीब 20 वर्ष, पे० प्रमोद शर्मा, सा० काठीटांड़, थाना रातु, जिला राँची। 5. अजय कुमार महतो उम्र करीब 32 वर्ष, पे० भादु महतो, सा० गागी, थाना काँके, जिला राँची।
बरामद समान की विवरणीः- 1. 02 पीस लोहे का रॉड,
- एक बाँस का डंडा,
- 32 फीट लंबा रस्सी,
- एक कुल्हाड़ी
- 05 पीस मोबाईल