झारखंड पुलिस मुख्यालय के सामने सिपाही से चेन छीनकर अपराधी फरार हो गया. यह घटना पुलिस मुख्यालय में स्थित डीजीपी कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त आरक्षी विजय प्रकाश तिवारी के साथ हुई है. बाइक सवार अपराधी उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. यह घटना शुक्रवार देर शाम की बताई गई है. इस संबंध में पीड़ित आरक्षी ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरक्षी विजय प्रकाश जमशेदपुर के गोलमुरी के रहने वाले हैं.