दिनांक 30.08.2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक राँची को गुप्त सूचना मिला कि सुखदेवनगर थाना अन्तर्गत मुक्तिधाम पुल के पास, थाना सुखदेवनगर जिला राँची में अवैध नशीले पदार्थों का खरीद बिक्री हो रही है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नगर के नियंत्रण में एवं पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम के द्वारा सुखदेवनगर थाना अन्तर्गत मुक्तिधाम पुल के पास, थाना सुखदेवनगर जिला राँची के पास से पुलिस बल को देख भागने के क्रम में 1. शिवा कुमार, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता बजरंग बाल्मिकी, सा०- हरमु इमली चौक, थाना अरगोड़ा जिला राँची 2. मुकेश तिर्की, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता स्व० आनंद तिर्की, सा०- विधानगर बड़ा पुल के पास, थाना सुखदेवनगर जिला राँची, 3. कुन्दन वर्मा, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता स्व० अनुप वर्मा, सा०- हरमु रोड, शिवाजी लेन चौक, रोड नंबर 01, थाना सुखदेवनगर जिला राँची को पकड़ा गया । एन०डी०पी०एस० एक्ट के अधीन नियमों का अनुपालन करते हुए विधिवत उनके शरीर की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में शिवा कुमार के पास से बरामद (1) 01 प्लास्टिक के पुडिया मे ब्राउन शुगर जिसका वजन करीब 0.74 ग्राम एवं 2. मुकेश तिर्की के पास से बरामद 01 प्लास्टिक के पुडिया मे ब्राउन शुगर जिसका वजन करीब 0.70 ग्राम एवं कुन्दन वर्मा के पास से बरामद 01 प्लास्टिक के पुडिया मे ब्राउन शुगर जिसका वजन करीब 1.10 ग्राम बरामद किया गया जिसके बारे बारे मे में पकड़ाये उपरोक्त तीनो अभियुक्तो के द्वारा स्वयं स्वीकार किया कि यह प्लास्टिक के पुड़िया में नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर है। तत्प्वात उपरोक्त तीनो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सुखदेवनगर थाना कांड संख्या- 456/24, दिनांक 30.08.2024, धारा-21 (a) / 22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट 1985 अंकित किया गया।
गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त का नाम पता-
- शिवा कुमार, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता बजरंग बाल्मिकी, सा०- हरमु इमली चौक, थाना अरगोड़ा जिला राँची 2. मुकेश तिर्की, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता स्व० आनंद तिर्की, सा०- विधानगर बड़ा पुल के पास, थाना सुखदेवनगर जिला राँची,
- कुन्दन वर्मा, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता स्व० अनुप वर्मा, सा०- हरमु रोड, शिवाजी लेन चौक, रोड नंबर 01, थाना सुखदेवनगर
जिला राँची
काड में बरामद सामानों की सूची
1 01 प्लास्टिक के पुडिया मे ब्राउन शुगर जिसका वजन करीब 0.74 ग्राम
- 01 प्लास्टिक के पुडिया मे ब्राउन शुगर जिसका वजन करीब 0.70 ग्राम
- 01 प्लास्टिक के पुडिया मे ब्राउन शुगर जिसका वजन करीब 1.10 ग्राम
अपराधिक इतिहासः-
मुकेश तिर्की, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता स्व० आनंद तिर्की, सा०- विधानगर बड़ा पुल के पास, थाना सुखदेवनगर जिला राँची का
अपराधिक इतिहास ।
- सुखदेवनगर थाना कांड संख्या 235/20, दिनांक 18.05.2020, धारा- 420 भा०द०वि० एवं 18 (सी)/27(बी) (ii) एवं 27(D) ड्रग्स एंड कोस्मेटिक्स एक्ट एंड 8 (सी) / 21/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट
- सुखदेवनगर थाना कार्ड संख्या- 206/24, दिनांक 19.04.2024, धारा-21(A)/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट