मारवाड़ी युवा मंच ने साइकिलएथोन् 4.0 का आयोजन किया
मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा ने 25.08.24 दिन रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर साइकिलएथोन् 4.0 कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम मे राणी सती मन्दिर लेन स्थित श्री राणी सती विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी राणी सती विद्यालय से शनि मन्दिर, बकरी बाजार, लोहिया चौक होते हुए शहीद चौक से वापिस राणी सती विद्यालय तक साइकिल रैली निकली गयी। सभी प्रतिभागी छात्रों के बीच गिफ्ट हैंपर बाट कर कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक मंच के खेल खुद प्रभारी विवेक टिब्रेवाल एवं प्रवीण शर्मा थे।
मंच के प्रवक्ता राघव जालान ने जानकारी दी के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रांची शाखा के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव सोनित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष स्पर्ष चौधरी, निवर्तमान अध्यक्ष अमित चौधरी के साथ अभिषेक जालान, विशाल महलका , राघव जालान एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
प्रेस विज्ञप्ति
राघव जालान
प्रवक्ता
मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा