Google search engine
Homeranchiसदर अस्पताल ,रांची के सेमिनार हॉल में सर्जरी विभाग की तरफ से,"पित्त...

सदर अस्पताल ,रांची के सेमिनार हॉल में सर्जरी विभाग की तरफ से,”पित्त की थैली के कैंसर” संबंधी सेमिनार का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार, विशिष्ट अतिथि थे उपाधीक्षक डॉक्टर बिमलेश सिंह,
सेमिनार को डॉ आदित्य ने ,मॉडरेटर डॉ अजीत कुमार (लेप्रोस्कोपिक सर्जन) एवं अकादमिक हेड डॉ आरके सिंह (सीनियर सर्जन)के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर दो कैंसर सर्जन आमंत्रित किए गए थे
डॉ ऐ के विद्यार्थी एवं डॉ सुरेश।
रेडियोलोजी विभाग के सीनियर डॉक्टर एस प्रसाद ने अल्ट्रासाउंड एवं MRI की इस बीमारी में उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
इस सेमिनार में गॉलब्लैडर से जुड़ी हुई बीमारियों के विभिन्न पहलुओं विशेष तौर पर कैंसर पर विस्तृत चर्चा हुई।
सदर अस्पताल के लगभग 50 सीनियर एवं जूनियर डॉक्टर विभिन्न विभागों से इस सेमिनार में उपस्थित थे।
सिविल सर्जन सर एवं उपाधीक्षक सर ने इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रम की काफी सराहना की और बताया कि इससे मरीजों को भी बहुत लाभ होगा।
हम आशा करते हैं कि जल्द सदर अस्पताल, रांची में सर्जरी विभाग एवं पैथोलॉजी विभाग में भी डीएनबी की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular