Google search engine
Homeranchiभू-माफिया से संबंधित लंबित कांडों की समीक्षा वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची महोदय...

भू-माफिया से संबंधित लंबित कांडों की समीक्षा वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची महोदय के नेतृत्व में कॉन्फ्रेन्स हॉल (समाहरणालय ब्लॉक-बी०) में की गई।(पूरा पढ़े)

राँची जिला में भू-माफिया से संबंधित लंबित कांडों की समीक्षा वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची महोदय के नेतृत्व में कॉन्फ्रेन्स हॉल (समाहरणालय ब्लॉक-बी०) में की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक, नगर, राँची, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, राँची, सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं कांडों के अनुसंधानकर्ता उपस्थित हुए। भू-माफिया से संबंधित लंबित कांडों की समीक्षा के क्रम में भू-मफिया के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने एवं अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। जिन अनुसंधानकर्ता द्वारा कांड के अनुसंधान में शिथिलता बरती गई, उनके विरूद्ध निलंबन / विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ किये जाने का निर्देश दिया गया है। लंबित कांडों का प्रभार आदान-प्रदान करने तथा अम्यासिक प्रकृति के भू-माफिया के जमानत रद्दीकरण (Bail Cancellation) की कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया है। भू-माफिया के विरूद्ध दर्ज कांडों में बेहतर साक्ष्य संकलन कर ठोस अभियोजन चलाने का भी निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त भू-माफिया के विरूद्ध CCA की कार्रवाई निगरानी की कार्रवाई प्रारंभ करने तथा गुंडा पंजी में नाम प्रविष्टि करने का भी निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular