राजधानी में अपराध पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने की बैठक। जिले की कानून व्यवस्था में सुधार लाने का दिया निर्देश।
आज दिनांक-03.06.2024 को महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड श्री अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय सभागार में राजधानी राँची के विगत तीन वर्षों में घटित संवेदनशील अपराध, अनुसंधान की अद्यतन स्थिति एवं विधि-व्यवस्था के संबंध में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक राँची, पुलिस उप-महानिरीक्षक द०छो०क्षेत्र राँची, वरीय पुलिस अधीक्षक राँची, पुलिस अधीक्षक शहर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस अधीक्षक यातायात सहित राँची जिला में पदस्थापित सभी पुलिस उपाधीक्षक सम्मिलित हुये।
पुलिस महानिदेशक झारखण्ड ने राज्य में गठित मुख्य अपराध शीर्षों की तुलनात्मक अपराध समीक्षा की, जिसमें विगत तीन वर्षों के कुल संज्ञेय अपराधों की तुलनात्मक समीक्षा सहित हत्या, डकैती, लूट, गृहभेदन, चोरी, फिरौती हेतू अपहरण एवं बलात्कार शीर्षों पर विमर्ष किया तथा आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने बैठक के क्रम में राँची जिला में अपराध नियंत्रण हेतु की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी लेते हुये नवोदित अपराधकर्मियों पर विशेष निगरानी रखने, ड्रग्स नेटवर्क का पता करते हुये उसमें संलिप्त अंतिम अपराधकर्मी तक पहुंचकर उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने तथा शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास बेचे जाने वाले ड्रग्स पेडलर्स को चिन्हित कर कार्रवाई करने सहित जमीन विवादों के मामलों पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान पुलिस उप-महानिरीक्षक राँची के द्वारा विगत तीन वर्षों के दौरान राँची में हुये संवेदनशील अपराधों पर प्रस्तुति दी गई, जिसमें हाल के दिनों में घटित संवेदनशील काण्डों के विरूद्ध कार्रवाई के अलावा विभिन्न थानों में लंबित काण्डों, राजधानी राँची में सक्रिय संगठित आपराधिक गैंग और उसके सदस्यों की गतिविधियों पर चर्चा करते हुये हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और रंगदारी जैसीवारदातों को अंजाम देने वाले बड़े अपराधियों पर कार्रवाई के लिए बनी ठोस रणनीतियों के संबंध में पुलिस महानिदेशक महोदय को जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक झारखण्ड ने वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक नगर / पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस अधीक्षक यातायात राँची को जिला में अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के वर्तमान स्थिति पर नियंत्रण रखने हेतु निर्देश दिया तथा पूरे जिला में समय एवं स्थान बदलकर सघन वाहन चेकिंग करते हुये छोटे-मोटे अपराधों पर भी लगाम लगाये जाने का निर्देश दिया।
महानिदेशक ने राँची जिला में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग एवं छिनतई की घटनाओं पर क्षोभ व्यक्त करते हुये उस पर भी पूर्णतः रोक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने हाल ही में घटित चुटिया के एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल की घटना पर रोष व्यक्त करते हुये सभी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बार का सत्यापन करने, रात्री 11:00 बजे के बाद ब्रेथ एनालाइजर से चेक करने, सभी बार में कार्यरत बॉउन्सर के आपराधिक इतिहास की जांच करने एवं पुलिस के द्वारा रात्री गश्ती पर विशेष रूप से ध्यान देने का सख्त निर्देश दिया तथा लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
इस बैठक में डॉ० संजय आनन्द राव लाठकर अपर पुलिस महानिदेशक अभियान, श्री अखिलेश झा पुलिस महानिरीक्षक राँची, श्री अमोल विनुकान्त होमकर, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, श्री अनुप बिरथरे पुलिस उप-महानिरीक्षक राँची, श्री चंदन कुमार सिन्हा वरीय पुलिस अधीक्षक राँची, श्री राजकुमार मेहता पुलिस अधीक्षक नगर राँची, श्री कैलाश करमाली पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राँची, श्री सुमित कुमार अग्रवाल पुलिस अधीक्षक यातायात राँची तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
द्वाराः- मीडिया सेल,
पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड राँची