रांची// कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद चौक के पास कार से धक्का लगने पर स्कूटी सवार राजा सलूजा और इनकी पत्नी हरप्रीत कौर घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में स्टेशन रोड बंसल प्लाजा निवासी कैप्टन सिंह सलूजा ने कार चालक के खिलाफ कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है.
उन्होंने पुलिस को बताया कि शहीद चौक पर कार चालक ने स्कूटी में धक्का मार दिया था. इस कारण दोनों गिरकर घायल हो गये थे. घटना के बाद कार चालक कांके रोड की ओर भागने लगा. लेकिन गोंदा थाना की पुलिस ने कांके रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास उसे पकड़ लिया. कार आदित्य राज चला रहा था, जबकि कार में शुभम मंडल बैठा था. दोनों को पकड़कर कोतवाली थाना की पुलिस को सौंप दिया गया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों नशे में थे. पुलिस ने दोनों की मेडिकल जांच करायी, लेकिन कार चालक के नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई. जबकि कार में सवार युवक के नशे में होने की बात सामने आयी है. धारा जमानती होने के कारण पुलिस ने आरोपी चालक को जमानत पर छोड़ दिया.
शहीद चौक : कार के धक्के से दंपती घायल