रांची सिविल कोर्ट की महिला अधिवक्ता को व्हाट्सप्प पर PLFI उग्रवादी संगठन के नाम से धमकी। परचा में लिखा खूंटी के सीलदा मौजा में जो जमीन ली हैं, उस जमीन का कमीशन संगठन को नहीं दिए हैं। आपने गलत ढंग से जमीन को लिया है, जिसका विरोध जमीन मालिक लोग कर रहे हैं। आपने इस मामले को लेकर केस भी किया है, इसलिए संगठन को सहयोग राशि दस लाख रुपये देना पड़ेगा, नहीं तो फौजी कार्रवाई की जाएगी। जो केस किए हैं, उसे उठा लो केस नहीं उठाओगी तो जब भी प्लॉट पर आओगी तो गोली मार देंगे।