Google search engine
HomeBlogकक्षा 12 वी में आयें परीक्षा परिणाम, 400 में 300 छात्र असफल...

कक्षा 12 वी में आयें परीक्षा परिणाम, 400 में 300 छात्र असफल परिणाम में सुधार के लिए ज्ञापन दिया गया

कक्षा 12 वी में आयें परीक्षा परिणाम, 400 में 300 छात्र असफल बीते दिन , कक्षा १२वी के परीक्षा परिणाम पत्र झारखंड अधिविद परिषद् द्वारा प्रकाशित किया गया , जिसमें राँची ज़िला के समस्त महाविद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र ( डोरंडा महाविद्यालय, मारवाड़ी महाविद्यालय , महिला महाविद्यालय, जे एन महाविद्यालय) में से 70% प्रतिशत विज्ञान विषय में असफल हैं , जिसको ध्यान में रखते हुए – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रतिनिधि मंडल ने झारखंड अधिविद परिषद् के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार महतो से मिला , वहीं मौजूद विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता रोहित शेखर ने अध्यक्ष महोदय से अनुरोध किया कि परिणाम में सुधार कर पुनः परिणाम प्रकाशित कर छात्रों की समस्या का जल्द समाधान करे जैक प्रशासन अन्यथा विद्यार्थी परिषद् आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी समस्या को संज्ञान में रखते हुए , प्रबंधक ने आश्वाशन देते हुए छात्र प्रतिनिधि एवं छात्रो को बताया कि स्क्रूटनी कि प्रक्रिया उपलब्ध करायी गई है , सभी छात्र स्क्रूटनी के माध्यम से अपने समस्या का समाधान पा सकते हैं और अगर फिर भी समाधान नहीं निकलता है तो झारखंड अधिविद परिषद , सभी इक्षुक छात्रो को उनकी परीक्षा पत्र दिखाने में भी संकोच नही करेगी वहीं दूसरी ओर छात्रो का कहना है की स्क्रूटनी की तारिक 17 मई तक है जबकि CUET एवं नीट के परीक्षा का दिनांक स्क्रूटनी के उपलब्ध दिनांक से पहले हैं जिससे की आगे के स्नात्क प्रवेश पत्र भरने में भी मुस्किलो का सामना करना पड सकता है

RELATED ARTICLES

Most Popular