कल दिनांक-22.04.2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, रांची को पुन्दाग ओ०पी० अन्तर्गत मादक पदार्थों विशेषकर ब्राउन सुगर के गिरोह से संबधित गुप्त सूचना के आलोक में श्री प्रमोद कुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, हटिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन करजाफर टोली, पुराना सामुदायिक भवन में 04 युवकों को संदेह के आधार पर जांच किया गयाजाँच के क्रम में 1. मो0 मतिउल रहमान उम्र 38 वर्ष पिता मो० रफीकुल रहमान सा० मस्जिद टोला पुन्दाग थाना पुन्दाग ओ०पी० जिला राँची के पास से 2. फैजल अंसारी उर्फ बावला उम्र 28 वर्ष पिता याकुब अंसारी सा० खक्सी टोला थाना पुन्दाग ओ०पी० जिला राँची 3. दानिश खान उम्र 28 वर्ष पिता मनीरुद्दीन खान, सा०-कडरु हज हाउस, थाना-अरगोड़ा जिला रांची 4. मो0 रिजवान उम्र 30 वर्ष पिता स्व० शेखावत हुसैन सा० जामा मस्जिद मोहल्ला थाना पुन्दाग ओ०पी० जिला राँची के पास से क्रमशः 113 पुड़िया, 37 पुड़िया, 72 पुड़िया, 15 पुड़िया सहित कुल 237 पुड़िया ब्राउन सुगर के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया तथा इनके पास से 04 मोबाईल फोन, 04 सवारी टेम्पो, 01 मोटरसाईकिल तथा 4800 रू० नगर भी बरामद किया गयाइस संबंध में जगरनाथपुर (पुन्दाग ओ०पी०) काण्ड संख्या 172/24, दिनांक- 22.04.2024, धारा-21बी०, एन०डी०पीस० एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया, पुछताछ के क्रम में उक्त अभियुक्तों के अंतर्राज्यीय गिरोह के साथ जुडे होने की बात प्रकाश में आयी हैगिरफ्तार उक्त चारों अभियुक्तों को आज न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैगिरफ्तार व्यक्ति का नाम :-
- मो० मतिउल रहमान उम्र 38 वर्ष पिता मो० रफीकुल रहमान सा० मस्जिद टोला पुन्दाग थाना पुन्दाग ओ०पी० जिला राँची
- फैजल अंसारी उर्फ बावला उम्र 28 वर्ष पिता याकुब अंसारी सा० खक्सी टोला थाना
पुन्दाग ओ०पी० जिला राँची
- दानिश खान उम्र 28 वर्ष पिता मनीरुद्धीन खान, सा०-कडरु हज हाउस, थाना-अरगोड़ा जिला रांची।
- मो0 रिजवान उम्र 30 वर्ष पिता स्व० शेखावत हुसैन सा० जामा मस्जिद मोहल्ला थाना पुन्दाग ओ०पी० जिला राँची ।
बरामदगी :-
- कुल 237 पुडिया बाउन शुगर (कुल वजन 27.71 ग्राम)
- कुल नगद 4800/- रुपया
- 04 स्मार्ट मोबाईल फोन
- एक सवारी टेम्पु (रजिस्ट्रेशन संख्या-JH01DV-3275
- एक एवेन्जर मोटरसाईकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या-JH01BQ-5517