Google search engine
HomeराजनीतिKalpana Soren meet father in law shibu Soren and mother in law...

Kalpana Soren meet father in law shibu Soren and mother in law on her birthday

अपने जन्मदिन पर कल्पना सोरेन जी ने अपने ससुर दिशोम गुरु माननीय शिबू सोरेन और अपनी सास से आशीर्वाद लिया और अपने सोशल मीडिया में पोस्ट किया और बताया कल वो गिरीडीह में जेएमएम के स्थापना दिवस कार्यक्रम में में शामिल होने की आज्ञा ली सुबह ही वो हेमंत जी से जेल में मुलाक़ात की थी उन्होंने अपने परिवार के बारे में भी बताया मेरे पिता भारतीय सेना में थे। वह सेना से रिटायर हो चुके हैं। पिताजी ने सेना में रहकर देश के दुश्मनों का डटकर सामना किया। बचपन से ही उन्होंने मुझमें बिना डरे सच के लिए संघर्ष करना और लड़ना भी सिखाया।

झारखण्डवासियों और झामुमो परिवार के असंख्य कर्मठ कार्यकर्ताओं की मांग पर कल से मैं सार्वजनिक जीवन की शुरुआत कर रही हूं। जब तक हेमन्त जी हम सभी के बीच नहीं आ जाते तब तक मैं उनकी आवाज बनकर आप सभी के बीच उनके विचारों को आपसे साझा करती रहूंगी, आपकी सेवा करती रहूंगी।

विश्वास है, जैसा स्नेह और आशीर्वाद आपने अपने बेटे और भाई हेमन्त जी को दिया है, वैसा ही स्नेह और आशीर्वाद, मुझे यानी हेमन्त जी की जीवन संगिनी को भी देंगे।

जय जोहार!🏹
जय झारखण्ड!
हेमन्त है तो हिम्मत है!

झारखण्डझुकेगानहीं

~ कल्पना मुर्मू सोरेन

RELATED ARTICLES

Most Popular