जेयूजे का प्रतिनिधिमंडल मंत्री बसंत सोरेन से मिला
रांचीः झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के तीन विभागों के मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अनुज बसंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय पर मुलाकात की। यूनियन की तरफ से राज्य के पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग के मंत्री को राज्य के पत्रकारों की परेशानियों के बारे में अवगत कराया गया। उनसे हुई चर्चा के दौरान पत्रकार सुरक्षा कानून को राज्य में लागू करने के अलावा राज्य के पत्रकारों से जुड़ी अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई। श्री सोरेन ने इन बातों को ध्यान से सुना और अपनी तरफ से इस दिशा में यथासंभव प्रयास करने का आश्वासन भी प्रतिनिधिमंडल को दिया। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल व महानगर अध्यक्ष जावेद अख्तर ने किया। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के प्रेस सहलाकर श्री शफीक अंसारी भी साथ में थे. उनके साथ यूनियन के उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, उपाध्यक्ष जगदीश सिंह अमृत, कार्यकारिणी सदस्य किसलय शानू, महानगर अध्यक्ष जावेद अख्तर, महासचिव सह प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी, राजेश रमण एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।