पिपरवार थानान्तर्गत राजधर रेलवे साईडिंग में लोडिंग कार्य एवं टण्डवा थाना क्षेत्र के उतराठी में निर्माणाधीन सड़क कार्य को बाधित कर स्थल पर गोलीबारी करवाने वाला एवं जय अम्बे रोड-लाईन्स प्राईवेट लिमिटेड के मैनेजर को लेवी के लिये धमकी देने वाला मास्टर माईन्ड गिरफ्तार।
विगत कुछ दिनों से चतरा जिला के पिपरवार एवं एण्डया थाना क्षेत्र में कोल-व्यवसायी तथा विकास कार्य से जुड़े व्यवसायियों को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टी०एस०पी०सी० के राब-जोनल कमाण्डर अभिषेक उर्फ राजा उर्फ शोभित एवं एरिया कमाण्डर इरफान अंसारी उर्फ तुफान एवं सक्रिय सदस्य बलवंत उर्फ संदीप लोहरा के नाम पर जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी स्वरूप लेवी की मांग की जा रही थी, जिस कारण कोयलांचल क्षेत्र में कार्य से जुड़े व्यवसायियों के मन भय व्याप्पा थाइसी क्रम में विगत माह पिपरवार थाना क्षेत्र में कोल-व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव को रातू थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था
उक्त घटना में सम्मिलित उग्रवादी संगठन के सदस्यों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं कोल तथा विकास कार्यों से जुड़े व्यवसायियों के मन में व्याप्त भय से मुक्त कराने हेतु पुलिस अधीक्षक, चतरा के द्वारा श्री प्रभात रंजन बरवार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, टण्डया के नेतृत्व में विशेष कार्यबल का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा त्वरित अनुसंधान एवं तकनिकी सहयोग प्राप्त कर लागातार छापामारी की गयी तथा संलिप्त TSPC उग्रवादी संगठन के सब-जोनल एवं एरिया कमाण्डर सहित कुल 03 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार उग्रवादी संगठन के सदस्यों के पास से अवैध आग्नेयास्त्र, टी०एस०पी०सी० पर्चा एवं घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त संचार उपकरण को जप्त किया गया है।
गिरफ्तार उग्रवादियों के अपराध स्वीकारोक्ति बयान में टी०एस०पी०सी० उग्रवादी संगठन के अन्य सकिय सदस्यों की पहचान स्थापित की गयी है। उक्त सभी उग्रवादियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, टण्डवा के नेतृत्व में गठित विशेष कार्यबल के द्वारा लागातार छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से बरामद / जप्त प्रदर्श की विवरणी:-
देशी पिस्टल 02
7.65 mm का जिन्दा गोली 06 चल
1
2
- 7.62 mm जिन्दा गोली-03 चक्र
3.
मोबाईल 04
4 TSPC उग्रवादी संगठन का लेटर पैड पर्चा 14