गढ़वा कुछ दिन पहले रूप ज्वेलर्स में हुआ लूट काण्ड का खुलासा लूट का सामान बरामद और एक अपराधी गिरफ्तार
तीन अपराधियों ने दिया था लूट काण्ड को अंजाम करीब 4 किलो सोना चाँदी के जेवरात लूट लिया गया था एक अपराधी प्रदीप को पुलिस ने पकड़ा दो अन्य लूटेरे बुकी सोनी और अजित साव फरार हो गए पकड़े गए अपराधी प्रदीप के पास से तीन हथियार गोली और गहने बरामद