लिस्ट में नाम होने पर भी बैधनाथ राम को मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह, कांग्रेस के विधायक भी नाराज
रांची: झारखंड के मंत्रिमंडल का विस्तार होने के साथ साथ सभी मंत्री जिन्होंने शपथ ली उन्हें उनके विभाग घोषित कर दिए गए हैं. वहीं इस विस्तार के बाद राजनीति दोबारा गरम हो गई है. बैधनाथ का नाम पार्टी द्वारा जारी किए गए लिस्ट में होने के बावजूद उन्हें शपथ नहीं दिलाई गई है.
बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. इसमें कई मंत्रियों ने शपथ ली. पर बैधनाथ राम का नाम मंत्रियों की जारी किए गए लिस्ट में होने के बावजूद उन्हें शपथ नहीं दिलाई गई. इससे वह खासे नाराज आए. साथ ही कांग्रेस के विधायक अभी तक नाराज़ चल रहे हैं. महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि हमने प्रदेश प्रभारी से अपनी मांगों को रखा है. हम कहते थे कि नए चेहरों को मौका मिलना चाहिए था. हमारी अपने नेताओं से बात हुई है और उनके समक्ष हमने अपनी बात रखी है.