शिव बारात में शामिल होंगे श्री सुदेश महतो
श्री शिव बारात आयोजन महासमिति ने पूर्व उपमुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें महाशिवरात्री पर पहाड़ी मंदिर आने का दिया निमंत्रण
श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के द्वारा इस साल अपने 21वें वर्ष में भव्य और विशाल शिव बारात निकाली जाएगी जिसकी तैयारी जोर- शोर से चल रही है। 14 फरवरी को भव्य तिलक पंच शिव मंदिर आर्यपुरी रातू रोड से निकलकर पहाड़ी मंदिर आएगा ।
भव्य और विशाल जीवंत झांकियों के साथ शिव बारात निकाला जाएगा इसको लेकर आज झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुदेश महतो जी से मिला और शिव बारात में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया , पूर्व उपमुख्यमंत्री ने समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए निमंत्रण स्वीकार किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य संयोजक जितेंद्र सिंह,अध्यक्ष राजेश साहू , बारात प्रभारी मेहुल प्रसाद,संजय कुमार , गगन कुमार , प्रवक्ता बादल सिंह, सचिव राजकुमार तलेजा , कोषाध्यक्ष दीपक नंदा , वरीय उपाध्यक्ष उर्मिला चौधरी , शुभाशीष चटर्जी ,कलाकार प्रभारी राम सिंह, स्वपना चटर्जी ,पुनम जायसवाल , अर्चना मिर्धा, मीरा गुप्ता , मीरा सिंह , मीना देवी, अंशु तिवारी ,दिलीप वर्मा ,समीक्षा आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बादल सिंह
प्रवक्ता
श्री शिव बारात आयोजन महासमिति, पहाड़ी मंदिर