कल दिनांक-13.08.2025 को पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक नहोदय राँची को गुप्त सूचना मिली कि दो लड़का बुलेट मोटर साईकल से ब्राउन सुगर लेकर खादगढ़ा बस स्टेण्ड में किसी को बेचने वाला है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा वरीय पुलिस उपाधीक्षक, नगर राँची के नेतृत्व में एक टीम गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए खादगढ़ा बस स्टेन्ड में श्री टायर दुकान के पास छापामारी कराया गया। जिसमे 1. माधव कुमार चौधरी एवं विधि विरुद्ध किशोर प्रिंस यादव उर्फ रिक्की यादव के पास से अबैध मादक पदार्थ ब्राउन सुगर करीब 23.08 ग्राम, 18,050 रुपया एवं चोरी का बुलेट मोटर साईकिल रजि०-JH01CM-2898 जो की अपर बाजार से चोरी किया गया था को बरामद किया गया एवं माधव कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया एवं विचि विरुद्ध किशोर प्रिंस यादव उर्फ रिक्की यादव को निरुद्ध किया गया। ये दोनों अपना अपराध स्वीकार किये है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- प्राथमिकी अभियुक्त माधव कुमार चौधरी उम्र 25 वर्ष पे० मृत्युंजय चौधरी सा० लक्ष्मीनगर थाना पंडरा जिला राँची।
- निरुद्ध किशोर।
बरामदगीः-
- ब्राउन सुगर जिसका वजन 23.08 ग्राम
- एक लाल रंग का मोटोरोला स्मार्टफोन एवं एक काला रंग का रेडमी समार्टफोन (कुल-02)
- एक सफेद रंग का डिजीटल तौल मशीन
- बुलेट मोटर साईकिल रजि०-JH01CM-2898

अपराधिक इतिहासः-
- माधव कुमार चौधरीः शुन्य
- प्रिंस यादव उर्फ रिक्की यादव का अपराधीक इतिहासः ये पहले भी दो बार एन०डी०पी०एस० एक्ट में डुमरदगा बाल सुधार गृह जा चुका है।
छापामारी दल में शामिलः-
- वरीय पु० उपा० (नगर) महोदय राँची श्री कुमार वेंकटेश्वर रमण
- पु०नि० सह थाना प्रभारी रणविजय शर्मा
- पु०अ०नि० दिवाकर कुमार
- स०अ०नि० भीम सिंह
- स०अ०नि० श्यामजी शर्मा
- थाना सशस्त्र बल