हिन्दपीढ़ी थाना काण्ड सं0 33/24. दिनांक 17.03.2024. धारा 8 (c)/21 (c) N.D.P.S Act-1985.1
दिनांक 17.03.2024 को संध्या करीब 18:20 बजे को दुभाश से सुचना मिला कि हिन्दपीढी थाना अन्तर्गत छोटा तालाब के पास एक अज्ञात व्यक्ति होन्डा मोटरसाईकिल से एक काला रंग का बैंग में नशीला पदार्थ लेकर बिक्रय करने हेतू खड़ा है उक्त सूचना का सन्हा दर्ज करते हुए एवं वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए सूचना का सत्यापन एव अवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी एवं सशास्त्र बल छोटा तालाब के पास पहुंचा पहुंचने पर देखा कि अज्ञात व्यक्ति काले रंग का बैग को लेकर होन्डा मोटरसाईकिल रजि० न० JH01AN 6030 के साथ खड़ा है पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया पुलिस बल के सहयोग दौड़ा कर पकड़ा गया पकड़ाये व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम संतोष सिंह उम्र करीब 39 वर्ष पिता सत्यनारायण सिह स्थाई पता ग्राम मुर्गीया टोला थाना बरहरिया जिला सिवान (बिहार), वर्तमान पता मोरहाबादी रांची कॉलेज के पीछे बताया घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली (श्री प्रकाश सोय) की मौजूदगी में तालाशी के नियम का पालन करते हुए विधिवत तलाशी किया गया तलाशी के क्रम में 46 पीस MFG BY WING कम्पनी का ONEREX COUGH SYRUP 100 ML. की सील बन्द बोतल कुल किमत 8280 रू एवं एक होन्डा मोटरसाईकिल रजि० JH01AN 6030. एवं एक मोबाईल विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। हिन्दपीढ़ी थाना आकर विधिवत काण्ड दर्ज किया गया एवं संतोष सिंह पिता सत्यनारायण सिंह को गिरफ्तार किया गया उससे गहराई से पुछताछ करने पर स्वीकारोक्ति बयान में इस अपराध में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 1 संतोष सिंह उम्र करीब 39 वर्ष पिता सत्यनारायण सिह स्थाई पता ग्राम मुर्गीया टोला थाना बरहरिया जिला सिवान (बिहार), वर्तमान पता मोरहाबादी रांची कॉलेज के पीछे ।
बरामद समानों की विवरणी।
1 काला रंग का बैग में Wings कम्पनी का ONEREX COUGH SYRUP 100 ML कुल 46 बोतल सील बन्द ।
2 होन्डा कम्पनी का एक मोटरसाईकिल रजि० नं० JH0IAN 6030. 3 एक Redme 10 Prime android mobile phone