Google search engine
Homeअपराधहथियार के साथ एक युवक गिरफ़्तार

हथियार के साथ एक युवक गिरफ़्तार

प्रसंगः-तमाड़ थाना कांड सं0-21/24, दिनांक-29.02.24, धारा-25 (1-B)a/26/35 शस्त्र अधि० ।

विवरणीः-दिनांक-29.02.24 को करीब 15:30 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक राँची को गुप्त सूचना मिली कि तमाड़ थाना क्षेत्रान्तर्गत रडगाँव एवं रंगामाटी के बीच एन0एच0-33 पर स्थित निर्मल होटल के बगल की चाय दुकान पर एक व्यक्ति अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ खड़ा है

उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक राँची के द्वारा तमाड़ थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा SSB 26वी वाहिनी सी0 कम्पनी बासूकोचा तमाड़ के पदाधिकारी एवं जवानों का एक संयुक्त छापामारी दल गठित किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब रड़गाँव एवं रंगामाटी के बीच एन0एच0-33 पर स्थित निर्मल होटल के बगल की चाय दुकान के पास पहुँचे तो एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर अपना नाम एनेम हस्सा पूर्ति, पिता जोहन हस्सा पूर्ती, सा० डिमनिया बेड़ा, थाना तमाड़, जिला राँची बताया। पुलिस द्वारा पकड़ाये जोहन हस्सा पूर्ती की जाँच की गयी तो उसके कमर में खोसा हुआ एक देशी दोनाली कट्टा एवं उसके पॉकेट से 04 जिन्दा गोली बरामद किया गया। पकड़ाये व्यक्ति से बरामद आग्नेयास्त्र एवं गोली से सम्बन्धित कागजात की मांग की गयी तो उनके द्वारा कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। तत्पश्चात् उक्त व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार करते हुए बरामद आग्नेयास्त्र एवं गोली को जप्त किया गया।

गिरफ्तार एनेम हस्सा पूर्ति ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि यह पूर्व में माओवादी महाराज प्रमाणिक के दस्ते में काम करता था। इनके दस्ता के द्वारा तिरूलडीह (खरसावा) थाना की गश्ती पार्टी पर घात लगाकर हमला किया गया था, जिसमें पाँच पुलिसकर्मी मारे गये थे। इनके अलावे इनकी दस्ता के द्वारा खरसावां की जंगल में आई०ई०डी० बिछाकर पुलिस की टीम पर हमला किया गया था। इनके विरूद्ध एन०आई०ए० के द्वारा 50,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया हैउक्त दोनों घटना के सम्बन्ध में इनके विरूद्ध दो कांड दर्ज किया गया थाकांड में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम-पताः-

एनेम हस्सा पूर्ति, पिता जोहन हस्सा पूर्ती, सा० डिमनिया बेड़ा, थाना तमाड़, जिला राँची

गिरफ्तार एनेम हस्सा पूर्ति का अपराधिक इतिहासः-

  1. तिरूलडीह थाना कांड सं0-16/19दिनांक-15.06.2019, धारा-147/148/149/30 /353/379/435 भा0द0वि0, 27 शस्त्र अधि0, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 13 UA(P) Act.
  2. खरसावां थाना कांड सं0-24/19, दिनांक-20.05.19, धारा-147/148/149/341/324 /307/353 भा0द0वि0, 27 शस्त्र अधि०, 3/4 Explosive Act. एवं 13 UA(P) Act.

बरामद सामान का विवरण:-

  1. एक देशी दोनाली कट्टा

04 जिन्दा गोली

RELATED ARTICLES

Most Popular