दिनांक 30.09.2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक राँची को गुप्त सूचना मिला कि सुखदेवनगर थाना अन्तर्गत किशोरगंज विधानगर मैदान, थाना सुखदेवनगर जिला राँची के पास अवैध नशीले पदार्थों का खरीद बिक्री हो रही है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नगर के नियंत्रण में एवं पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम के द्वारा सुखदेवनगर थाना अन्तर्गत विधानगर मैदान, थाना सुखदेवनगर जिला राँधी के पास से पुलिस बल को देख भागने के क्रम में दो व्यक्ति नाम कमशः 1. अकित कुमार, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, सा०- रोड नंबर 03, श्रीनगर हरमु, थाना सुखदेवनगर जिला राँची, 2. मो0 कैफी, उम्र करीब 25 वर्ष पिता मंजुर आलम, सा०- दुसरी गली, हिन्दपीढ़ी, थाना हिन्दपीढ़ी जिला राँची को पकड़ा गया। इस क्रम में एन०डी०पी०एस० एक्ट के अधीन नियमों का अनुपालन करते हुए विधिवत उनके शरीर की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में 1. अकित कुमार के पास से बरामद 14 पुडिया नशीला पदार्थ (ब्राउन शुगर) जिसका वजन 1.82 ग्राम तथा एक काले रंग का रॉयल इनफिल्ड बुलेट क्लासिक 350 मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन संख्या- JH01FT 1678 तथा 2. अभियुक्त मो० कैफी के पास से 15 पुडिया ब्राउन शुगर तथा एक पुडिया सिल्वर फॉईल मे लपेटा हुआ ब्राउन शुगर जिसका वजन करीब 3.32 ग्राम को बरामद किया गया जिसके बारे में अकित कुमार एवं मो० कैफी द्वारा स्वयं स्वीकार किया कि इस पुड़िया में नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर है। इस संबंध में सुखदेवनगर थाना कार्ड संख्या- 500/24, दिनांक-01.10.2024, धारा-21(a)/22 NDPS ACT एवं भारतीय न्याय सहिंता 2023 की धारा 111(2) (a) के तहत दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है।
गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त का नाम पता-
- अकित कुमार, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, सा०- रोड नंबर 03, श्रीनगर हरमु, थाना सुखदेवनगर जिला राँची अभिषेक कुमार यादव उर्फ गोलु यादव, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता सचिदानंद राय, सा०- किशोरगंज रोड नंबर 05, थाना सुखदेवनगर जिला रांची
- मो0 कैफी, उम्र करीब 25 वर्ष पिता मंजुर आलम, सा०- दुसरी गली, हिन्दपीढ़ी, थाना हिन्दपीढ़ी जिला राँची
काड में बरामद सामानों की सूची
1) सफेद पेपर मे लपेटा हुआ कुल 29 पुडिया एवं सिल्वर फॉईल में लपेटा हुआ 01 पुडिया प्रतिबंधित नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर जिसका वजन करीब 5.14 ग्राम।
2) एक काले रंग का रॉयल इनफिल्ड बुलेट क्लासिक 350 मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन संख्या – JH01FT 1678