Google search engine
Homeटॉप न्यूज़सराहनीय फ़ैसला विवेकानंद विधा मंदिर द्वारा मदिरा लाउंज में फेयरवेल को लेकर...

सराहनीय फ़ैसला विवेकानंद विधा मंदिर द्वारा मदिरा लाउंज में फेयरवेल को लेकर (पूरा पढ़े)

प्रिय अभिभावक,

हमें यकीन है कि आप जानते होंगे कि बच्चों के लिए रेस्तरां / होटलों (Restro Bar or Pub) में पार्टियाँ आयोजित करना एक प्रथा बन गई हैइस प्रकार की पार्टी को विद्यालय प्रबंधन बढ़ावा नहीं देता। इस प्रकार की पार्टी के लिए बच्चों के द्वारा अलग-अलग बहाने बना कर अभिभावकों से पैसे लिए जाते हैं।

इस प्रकार की पार्टियाँ विद्यालय के दायरे से बाहर रेस्ट्रों, बार अथवा पब में बच्चों के द्वारा स्वयं आयोजित की जा रही हैं, जिसमें दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के छात्र, छात्राएँ (जिनमें अन्य स्कूलों के छात्र छात्राएँ भी) बड़ी संख्या में भाग लेते हैंइन स्थानों में वयस्कों की निगरानी होने की संभावना भी नहीं होती है।

हमें जानकारी मिली है कि आगामी 20 मार्च 2024 को “मदीरा लाउंज, अरगोड़ा चौक, रांची में हमारे विद्यालय के छात्रों के द्वारा धन संग्रह कर, ऐसी ही एक पार्टी का आयोजन किया जा रहा हैअतः आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया इस मामले को गंभीरता से लें और अपने बच्चों को समझाएं। यह भी ध्यान दें कि

विवेकानंद विद्या मंदिर ऐसे किसी भी तरह के आयोजन में शामिल नहीं है, ना ही इस प्रकार के किसी भी आयोजन जिसे

(Restro Bar or Pub) में मनाया जाता है, के लिए सहमति नही दी गई है। रेस्ट्रों, बार अथवा पब में प्रचलित, किसी भी

प्रकार के पार्टियों का बढ़ावा नहीं देता हैइस प्रकार की पार्टियों से हमारे बच्चों के संस्कार एवं संस्कृति पर कुप्रभाव पड़ता है, क्योंकि जो बच्चे इन पार्टियों में सम्मिलित होने के लिए उत्सुक हैं, वो व्यस्क नहीं हैं, रेस्ट्रों, बार एवं पब में जाने की उनकी उम्र नहीं है। इस प्रकार के पार्टी जो कि बार अथवा पब में मनाई जाएगी को रोकने के लिए आप सभी अभिभावकों से विनम्र निवेदन है, अपने बच्चों को इस प्रकार के अनुचित पार्टी में शामिल होने से रोकने का हर संभव प्रयास करें। बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं गर बच्चो को सही मार्ग पर नही लाया गया तो यह राष्ट्र की क्षति हैऐसे सभी छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर विद्यालय कानून सम्मत कार्रवाई भी करेगा। धन्यवाद !

एसपी सिंह प्रिंसिपल इन चार्ज विवेकानंद विद्या मंदिर

RELATED ARTICLES

Most Popular