दिनांक 02-03.08.24 की रात्रि में विशेष शाखा में पदस्थापित पुलिस सब-इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की काँके थाना अंतर्गत रिंग-रोड में हुई हत्या की घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कांड के गुणवतापूर्ण अनुसंधान,उद्भेदन व अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) के नेतृत्व में 02 DSP,08 इंस्पेक्टर एवं 05 सब-इंस्पेक्टर का एक SIT का गठन किया गया है।
घटनास्थल पर FSL के विशेषज्ञ दल ने घटनास्थल का मुयायना कर घटना से जुड़े प्रदर्श व खोखा इत्यादि जप्त किये गये। घटनास्थल एवं अपराधियों के आगमन व पलायन के सभी संभावित मार्गों पर CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है।अनुसंधान के क्रम में 14 संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ की जा रही है तथा अनुसंधान के सभी मानवीय व तकनीकी आसूचना के बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है।
घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक, द० छोटानागपुर, वरीय पुलिस अधीक्षक राँची, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा सभी संभावित पहलुओं पर अनुसंधान एवं त्वरित उदभेदन का निर्देश SIT को दिया गया।