रांची सदर अस्पताल में पहली बार बड़ी आंत के कैंसर का सफल ऑपरेशन ( APR- Abdominal Perineal Resection) “आयुष्मान योजना “के तहत बिल्कुल “निःशुल्क” किया गया।
35 वर्षीय महिला “श्रीमती पिंकी देवी” जो चटकपुर ,रांची की रहने वाली है ,सर्जरी विभाग में बवासीर का शक होने पर नवंबर 2023 में दिखाने आई थीं , उन्हें पैखाना के रास्ते से खून आने एवं दर्द होने की शिकायत थी। शक होने पर हम लोगों ने उनका सदर अस्पताल ,रांची में डॉक्टर जयंत घोष सर से कोलोनोस्कोपी और बायोप्सी कराया।
बायोप्सी रिपोर्ट में कैंसर का पता चला (AdenoCarcinoma)
उसके बाद मरीज को कैंसर सर्जरी विभाग के डॉक्टर प्रकाश भगत सर के पास रेफर कर दिया गया ,उन्होंने पूरी जांच कराई, जिसमें पता चला की बड़ी आंत का कैंसर मलद्वार के मुंह के ढाई -तीन सेंटीमीटर नजदीक तक पहुंच गया है।
फिर उन्हें चार साइकिल कीमोथेरेपी, दो-दो सप्ताह के अंतराल पर दी गई।
उसके बाद रेडियोथैरेपी भी दी गई।
रेडियोथैरेपी के 2 महीने के बाद ऑपरेशन किया जा सकता है इसलिए मई महीने के अंतिम सप्ताह में उनका सफल आपरेशन किया गया।
इस ऑपरेशन में बड़ी आंत का बड़ा सा हिस्सा हटाना पड़ा ,और उनका पैखाना का रास्ता पेट के रास्ते बनाना पड़ा (COLOSTOMY)।
मरीज अब खाना खा पी रहीं है ,और उनका Stoma काम कर रहा है।
यह ऑपरेशन और कीमोथेरेपी आयुष्मान योजना के तहत बिल्कुल निःशुल्क हुआ।
आमतौर पर इस ऑपरेशन को निजी अस्पतालों में कराने पर, पूरे इलाज में लगभग 5 लाख से ऊपर का खर्च आता है।
इस पूरे ऑपरेशन की टीम में निम्नलिखित लोग शामिल थे
कैंसर सर्जन डॉक्टर प्रकाश भगत
लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत कुमार
एनीस्थिटिस्ट डॉ जयवंत मुर्मू।
ओटी अस्सिटेंट सिस्टर सरिता, पूनम, ओटी असिस्टेंट सुशील,
निम्नलिखित कर्मचारियों का भी विशेष योगदान रहा:- मुकेश,लखन,माधव बंदो,रश्मि बाडा,आशा तिग्गा,संदीप, निशांत, तनवीर।
पूरे इलाज के दौरान सदर अस्पताल प्रशासन, पैथोलॉजी विभाग एवं सिविल सर्जन सर का विशेष सहयोग मिला।