सदर अस्पताल के कैंसर सर्जन डॉक्टर प्रकाश भगत ने एक और कैंसर की सर्जरी की।
सिल्ली की रहने वाली 47 वर्षीय महिला, पेशाब के रास्ते से खून आने की शिकायत लेकर महिला विभाग के ओपीडी में दिखाने आई थी।
वहां पर सीटी स्कैन एवं बायोप्सी करने से एंडोमेट्रियल कैंसर होने का पता चला ।
14 जून 2024 को उसका ऑपरेशन सदर अस्पताल किया गया, जिसे Total Abdominal Hysterectomy + BSO + PLND किया गया। (जिसमें गर्भाशय, अंडकोष एवं Lymph Node निकाल दिया गया)
ऑपरेशन के बाद मरीज तेजी से स्वास्थ्य लाभ ले रही है, उसे मुंह से खाना पीना देना शुरू कर दिया गया है एक-दो दिनों में उसे छुट्टी भी दे दी जाएगी ।
आगे का इलाज Biopsy की रिपोर्ट पर भी निर्भर करेगा।
ऑपरेशन करने वाली टीम में निम्नलिखित लोग शामिल थे
कैंसर सर्जन:- डॉक्टर प्रकाश भगत, लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत कुमार,एनीस्थिटिस्ट डॉ जयवंत मुर्मू ,
ओटी असिस्टेंट सरिता , शशि.. आदि
पूरे इलाज में सिविल सर्जन सर का भरपूर सहयोग एवं प्रोत्साहन मिला।