Google search engine
Homeटॉप न्यूज़विश्वविद्यालय कुलपति महोदय का आदेश

विश्वविद्यालय कुलपति महोदय का आदेश

RANCHI UNIVERSITY RANCHI

आवश्यक सूचना

राँची विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कार्यालय में सभी अधिकारियों, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सूचित किया जाता है, कि वे समय पर अपने कार्यालय आएँ। यदि वे समय पर कार्यालय नहीं आते हैं और औचक निरिक्षण में अपने कार्यालय में उपस्थित नही पायें जाने पर उनके बिरूद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी तथा इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

कुलपति के आदेशानुसार ह०/- कुलसचिव राँची विश्वविद्यालय, राँची

ज्ञापांक: RU/R/ 7.30812024

दिनांक : 29/02/2024

प्रतिलिपि :-

  1. राँची विश्वविद्यालय, राँची के सभी पदाधिकारी,
  2. विभागाध्यक्ष, सभी स्नातकोत्तर विभाग, राँची विश्वविद्यालय, राँची,
  3. कुलपति/प्रतिकुलपति / वित्त परामर्शी एवं कुलसचिव के निजी सहायक को सूचनार्थ।

कुलसचिव 291212 राँची विश्वविद्यालय, राँची

RELATED ARTICLES

Most Popular