विवेकानंद विद्या मंदिर कुन्दरी, अपनी शिक्षा व्यवस्था के कारण अलग पहचान बना रही है। भारतीय संस्कृति और परम्परा के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी जागरूकता का प्रयास कर रही है। विद्यालय के छात्रों को शिक्षा के साथ साथ जनसेवा के गुणों को भी सिखाने का प्रयास विद्यालय प्रबंधन कर रही है। छात्रों ने घूम घूम कर इस अभियान से जुड़ने का आह्वाहन भी लोगो से मिलकर करते हैं। इसी क्रम में दिनांक 21 सितंबर 2024 को विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के सहयोग से ब्लड ग्रुप जांच शिविर आयोजित किया गया। जहां पर विद्यालय के सभी छात्रों के साथ साथ आआज़ पास के आम नागरिकों का भी ब्लड ग्रुप जाँच किया गया एवं स्वास्थ्य सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई।
ज्ञात हो कि आज ही विद्यालय के अर्धमासिक परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया गया जिसमें सत प्रतिशत छात्र सफल हुए।
विवेकानंद विद्यालय के संचालक श्री कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि हमारा विद्यालय स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श और विचार से चलता है। हमारा लक्ष्य है ग्रामीण क्षेत्रो में ज्यादा से ज्यादा सेवा देना है। बढ़ती हुई शिक्षा के व्यापारीकरण से सभी त्रस्त है, इस कारण हमारे विद्यालय में अच्छी और बेहतर शिक्षा सेवा उपलब्ध कराना है। हमने पाया की ग्रामीण क्षेत्रो में स्वयं और परिवार का ब्लड ग्रुप लोगो को पता नही है, इस समस्या को दूर करने का प्रयास लेस्लीगंज चिकिस्ता प्रभारी जी के पास हमने रखा और उनके सहयोग से आज सैकड़ो परिवार को अपना ब्लड ग्रुप की जानकारी उपलब्ध हो सकी, उनकी सभी टीम को धन्यवाद देता हूँ, आने वाले समय मे और भी कई प्रकार की सेवा विद्यालय प्रबंधन से मिलता रहेगा। शिविर में लेस्लीगंज के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन, नीलेश जी, प्रधानाध्यापक शुभम ठाकुर, शिक्षिका श्रेया, बबिता, गोल्डी, खुशी, ज्योति एवं सैकड़ो अभिभावकों की उपस्थिति रही।