लोकसभा चुनाव 2024 के निष्पक्ष,स्वतंत्र और शांतिपूर्ण समापन हेतु राँची पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण ,भंडारण ,एवं खरीद बिक्री के विरुद्ध विधिवत छापामारी करते हुए दलादली ओ0पी0, नगड़ी थाना अन्तर्गत लालगुट्वा स्थित रूतन देवी के घर से कुल 257 बोतल बीयर/अंग्रेजी शराब जप्त किया गया ।