Google search engine
Homeक्रिकेटरोबिन मिंज बाइक दुर्घटना में हुए चोटिल

रोबिन मिंज बाइक दुर्घटना में हुए चोटिल

रोबिन मिंज दुर्घटना में चोटिल गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज़ की मामूली रूप से सड़क हादसे में लगी चोट रोबिन का शनिवार को हुआ था एक्सीडेंट उनकी बाइक सामने आ रही बाइक से टकरा गई थी रांची हवाई अड्डे पर सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करने वाले रॉबिन के पिता फ्रांसिस ने बताया कि उनका बेटा अब ठीक है। ये मामूली चोट है और कोई गंभीर बात नहीं है। वो ठीक हो रहे है। कुछ दिन पहले ही झारखंड के खेल मंत्री हाफ़िज़ुल हसन ने रोबिन मिंज को सम्मानित किया था और एक महँगी घड़ी भी गिफ्ट किया था धोनी ने रॉबिन के पिता से वादा किया था कि अगर आईपीएल 2024 की नीलामी में कोई रॉबिन को नहीं खरीदेगा तो चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें खरीद लेगी. मिंज के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली भी लगाई. इस फ्रेंचाइजी ने बोली को 1.20 करोड़ तक खींचा लेकिन फिर छोड़ दिया. बाद में मुंबई इंडियंस, गुजरात और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी रोबिन मिंज के लिए बोली लगाई. अंत में गुजरात ने बाजी मार ली. गुजरात ने 3.60 करोड़ रुपये की कीमत में उन्हें खरीदा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular