न्यूज़/रांची डोरंडा थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक के पास दिन-दहाड़े चार पहिया वाहन का शीशा तोड़कर 5 लाख चोरी अज्ञात अपराधियों द्वारा कर लिया गया । पीड़ित हर्क बहादुर तमांग जैप से रिटायर जवान है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से भाग निकले. पीड़ित ने मामले की जानकारी डोरंडा थाना को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद पुलिस टीम अपराधियों की शिनाख्त में जुटी है. आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पीड़ित हर्क बहादुर तमांग बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे थे. बीच रास्ते मे काम के लिए रुका था, तभी बाइक सवार अपराधी पहुंचे और शीशा तोड़कर पैसों से भरा बैग चोरी कर भाग गए।