रातू रोड में निर्माणाधीन एलिवेटेड कॉरिडोर के रास्ते से गुजर रही श्रेया दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी श्रेया से मिलने पहुँचे सांसद संजय सेठ ।सांसद के निर्देश पर कॉरिडोर का निर्माण करा रही कंपनी श्रेया का इलाज मेडिका में करवा रही है घटना शनिवार की है शनिवार दोपहर लाह कोठी के पास कॉरिडोर के ऊपर लगाया जा रहा रेलिंग से लोहा का भारी टुकड़ा फिसल कर नीचे गिरा उस दौरान उधर से गुजर रही युवती श्रेया कुमारी के सर पर लगा जिस से वो गंभीर रूप से घायल हो गई और बेहोश हो गई बच्चों को ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी तभी ये हादसा हुआ