रातु रोड युवती के सर पर गिराएलिवेटेड कॉरिडोर का एंगल 32 टाँके लगे हालत नाज़ुक कॉरिडोर के निर्माण में सुरक्षा की अनदेखी शनिवार दोपहर लाह कोठी के पास कॉरिडोर के ऊपर लगाया जा रहा रेलिंग से लोहा का भारी टुकड़ा फिसल कर नीचे गिरा उस दौरान उधर से गुजर रही युवती श्रेया कुमारी के सर पर लगा जिस से वो गंभीर रूप से घायल हो गई और बेहोश हो गई प्राथमिक उपचार के लिए देवकमल हॉस्पिटल ले ज़ाया वहाँ उसे 32 टाँके लगे तब खून बंद हुआ सीटी स्कैन के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन करने की सलाह दी है श्रेया बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है बच्चों को ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी तभी ये हादसा हुआ