रांची के रातू इलाके की रहने वाली सीएचओ स्नेहा श्रीवास्तव का अपहरण कर लिया गया है। अपहरण का आरोप स्वास्थ्य विभाग बेड़ो में कार्यरत आशीष कुमार वर्मा पर लगा है। इस संबंध में प्रमिला देवी ने आशीष के खिलाफ रातु थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है।
प्रमिला की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनकी पुत्री 24 जनवरी को गहना पॉलिश करने के लिए घर से निकली थी। देर शाम जब वह नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए खोजबीन के दौरान यह जानकारी मिली कि कोकर निवासी आशीष ने उनकी पुत्री को गलत नीयत से अपहरण कर लिया है। जानकारी यह भी है कि आरोपी आशीष पहले से शादीशुदा है। इसके बाद परिजन रातू थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया दर्ज प्राथमिक की के आधार पर पुलिस स्नेहा की तलाश में जुट गई है।