Google search engine
Homeटॉप न्यूज़रांची में सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस विभाग की ओर से विशेष...

रांची में सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस विभाग की ओर से विशेष तैयारी

रांची में सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस विभाग की ओर से विशेष तैयारी की गई है. रांची में सरस्वती पूजा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न जिला से करीब 600 अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती विसर्जन तक की गई है

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखा गया है। सरस्वती पूजा पंडालों के आसपास भी सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया जाएगा. खासकर छेड़खानी की वारदातों को रोकने के लिए शक्ति कमांडो को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है. वैसे संवेदनशील इलाके जहां पूर्व में कभी भी सांप्रदायिक तनाव हुआ हो, वहां विशेष नजर रखने की हिदायत सुरक्षा बलों को दी गई है. कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी शहर पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती कंट्रोल रूम में की गई है.

हॉस्टलों और स्कूलों पर पुलिस की विशेष नजर

शहर में वैसे तो 1000 से ज्यादा जगहों पर सरस्वती पूजा आयोजित की जाती है, लेकिन सबसे ज्यादा धूमधाम से सरस्वती पूजा रांची कॉलेज में मनाई जाती है. हजारों की संख्या में छात्र रांची कॉलेज में होने वाली सरस्वती पूजा में शामिल होते हैं. ऐसे में रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रांची कॉलेज में होने वाली पूजा को लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं. छात्रों को संयमित तरीके से पूजा करने की हिदायत दी गई है।

अश्लील गाने बजाने पर रोक

सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम के साथ जिले के सभी थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने इलाकों में सरस्वती पूजा समितियों के लोगों को स्पष्ट निर्देश दें कि वह पूजा के अवसर पर अश्लील या भड़काऊ गाने ना बजाएं. ऐसा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

विसर्जन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश

सुरक्षा बलों की तैनाती विसर्जन समाप्त होने तक रहेगी. सरस्वती पूजा के बाद मूर्तियों के विसर्जन को लेकर सभी पूजा समितियां को समय दे दिया गया है, तय समय के अनुसार ही पूजा समितियों को विसर्जन कार्य पूरा कर लेना है. विसर्जन के दौरान एनडीआरएफ की टीम विभिन्न तालाब/घाटों पर मौजूद रहेगी. साथ ही स्थानीय गोताखोरों को भी तैनात किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular